चौकी इंचार्ज ने पीआरडी के जवान को दिया जैकेट

केराकत। जौनपुर

मुफ़्तीगंज के चौकी इंचार्ज युगल किशोर क्षेत्र की मजलूम जनता की मदद को लेकर सुर्खियों में हैं। चर्चा है कि वे गरीब असहाय नागरिकों की दिल खोलकर मदद करते हैं।बुधवार को उन्होंने आर्थिक रूप से कमजोर एक पीआरडी के जवान हरिशंकर की मदद की।

ठंड से परेशान हरिशंकर को उन्होंने अपनी ओर से जैकेट व इनर प्रदान किया। इसके पहले भी चौकी इंचार्ज ने हरिशंकर की बीमारी में इलाज के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की थी। हरिशंकर चौकी पर अपनी सेवा दे रहे हैं।

हरिशंकर को जैकेट प्रदान करने के समय उप निरीक्षक राजबली यादव, जयप्रकाश यादव, महेंद्र कुमार, फूल कुमार द्विवेदी, सुनील पाल, निक्कू चौधरी, पूर्व प्रधान अभय राज प्रजापति आदि मौजूद रहे।

जिला संवाददाता पंकज सिंह जौनपुर

About The Author

Share the News