जौनपुर। थाना खुटहन पुलिस ने ग्राम पनौली में हुई जनसेवा केंद्र संचालक की हत्या की घटना का महज 48 घंटे में सफल अनावरण कर सराहनीय कार्य किया है। पुलिस ने इस मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त ईंट, मृतक का मोबाइल फोन, दुकान की चाबियां और वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल बरामद की है।
पुलिस के अनुसार, 26 दिसंबर 2025 को ग्राम पनौली निवासी 60 वर्षीय फूलचंद उर्फ सेवाराम पासवान, जो गांव की सड़क पर यूनियन बैंक से संबद्ध ग्राहक सेवा केंद्र (जनसेवा केंद्र) का संचालन करते थे, की दुकान के अंदर सिर पर गंभीर चोट लगने से मृत्यु हो गई थी। घटना की सूचना पर परिजनों की तहरीर के आधार पर थाना खुटहन में अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई थी।
जांच के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने वनुआडीह तिराहे से राजेश यादव और अंकित गुप्ता को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर पुरानी राजनीतिक रंजिश के चलते मृतक से विवाद हुआ था। विवाद के दौरान आवेश में आकर ईंट से सिर पर वार कर हत्या कर दी गई। इसके बाद दोनों ने दुकान का शटर बंद किया और मोटरसाइकिल से फरार हो गए, साथ ही साक्ष्य छिपाने का प्रयास भी किया।
पुलिस ने अभियुक्तों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त ईंट का टुकड़ा, मृतक का मोबाइल फोन, दुकान की चाबियां तथा मोटरसाइकिल बरामद कर ली है। दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध थाना खुटहन में बीएनएस की धारा 103(1) के अंतर्गत विधिक कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस की त्वरित और प्रभावी कार्रवाई से क्षेत्र में शांति का माहौल है तथा लोगों ने राहत की सांस ली है।

More Stories
पिंडरा विधानसभा के झंझौर गांव में सेवा का आयोजन
वाराणसी से महिला स्वास्थ्य की नई शुरुआतस्तन कैंसर की समय पर पहचान के लिए ‘नमो शक्ति रथ’ का शुभारंभ
खरमास समाप्त, फिर गूंजेगी शहनाईदो महीनों में सिर्फ 19 दिन शुभ, 4 फरवरी से शुरू होंगे मांगलिक कार्य