केराकत जौनपुर
स्थानीय कोतवाली में तैनात होमगार्ड जवान के सीता राम के सेवानिवृत्त होने पर आज कोतवाली परिसर में प्रभारी निरीक्षक रामजन्म यादव व कंपनी के प्रभारी संतोष यादव की मौजूदगी में धूम धाम से भावभीनी विदाई की गयी।
कंपनी केराकत के होमगार्ड जवान सीताराम यादव पुत्र स्व. दुखंती राम यादव निवासी ग्राम दाऊदपुर सेनापुर केराकत जौनपुर के मूल निवासी थे। जो सन 1984 में होमगार्ड विभाग में जवान के पद पर केराकत कोतवाली में कार्यरत रहे। ए बहुत ही सरल स्वभाव के मिलनसार व्यक्ति थे। सीताराम यादव बहुत ही प्रिय जवान थे।जो अपनी ड्यूटी पर जिम्मेदारी पूर्वक के साथ ड्यूटी करते थे। ये बहुत ही कर्मठ जवान थे। आज सेवानिवृत्ति होने पर सभी होमगार्ड कंपनी के प्रभारी संतोष यादव समेत प्रभारी निरीक्षक रामजन्म यादव के साथ सभी पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
जिला संवाददाता पंकज सिंह जौनपुर

More Stories
जौनपुर हत्याकांड का खुलासा खुटहन पुलिस ने 48 घंटे में सुलझाई जनसेवा केंद्र संचालक की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार
शौचालय के पास खड़े कबाड़ वाहन बने परेशानी, लोगों में आक्रोश
जौनपुर में पुलिस मुठभेड़: मोलानापुर फायरिंग कांड का मुख्य आरोपी करण चौहान गोली लगने से गिरफ्तार