जौनपुर में पुलिस मुठभेड़: मोलानापुर फायरिंग कांड का मुख्य आरोपी करण चौहान गोली लगने से गिरफ्तार

थाना मीरगंज क्षेत्र के ग्राम मोलानापुर में हुई फायरिंग की घटना का मुख्य आरोपी करण चौहान आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। बीती रात बंधवा तिराहे पर चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने संदिग्ध बाइक सवार को रोकने की कोशिश की, तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई के दौरान आरोपी को गोली लगी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन किया गया था। पकड़े गए अभियुक्त करण चौहान के पास से एक तमंचा, कारतूस और पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी के खिलाफ जौनपुर और प्रयागराज जिलों में लगभग डेढ़ दर्जन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें हत्या, लूट, गैंगस्टर एक्ट और आर्म्स एक्ट शामिल हैं।

अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) आतिश कुमार सिंह ने बताया कि मोलानापुर फायरिंग कांड में वांछित यह अपराधी लंबे समय से फरार था और लगातार छिपने की कोशिश कर रहा था।

About The Author

Share the News