प्रदेशभर में अलर्ट, जेल अधीक्षक समेत कई अधिकारी निलंबन की जद में
अयोध्या।
entity[“place”,”अयोध्या जिला जेल”,”ayodhya, uttar pradesh, india”] से दो विचाराधीन कैदियों के फरार होने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। गुरुवार को हुई इस घटना के बाद जेल प्रशासन और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी कर व्यापक सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।
फरार कैदियों की पहचान गोलू अग्रहरि उर्फ सूरज अग्रहरि (निवासी– मुसाफिरखाना, अमेठी) और शेर अली (निवासी– अमरेमऊ गांव, थाना करौदी कला, सुल्तानपुर) के रूप में हुई है।
कैसे फरार हुए कैदी
जेल प्रशासन के अनुसार दोनों कैदियों ने आइसोलेशन बैरक का ताला तोड़ा और जेल की बाउंड्री वॉल फांदते हुए फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस व जेल अधिकारी मौके पर पहुंचे और सुरक्षा व्यवस्था की जांच की।
प्रदेशभर में सर्च ऑपरेशन तेज
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि अयोध्या सहित आसपास के जिलों में हाई अलर्ट जारी किया गया है।
प्रमुख मार्गों पर नाकेबंदी
रेलवे स्टेशन व बस अड्डों पर सघन चेकिंग
कई विशेष पुलिस टीमें गठित
फरार कैदियों का आपराधिक इतिहास
शेर अली (जेल में बंद: 28 नवंबर 2024 से) के खिलाफ—
थाना कोतवाली बीकापुर (अयोध्या): हत्या के प्रयास
थाना सरपताहा (जौनपुर): लूट
थाना जयसिंहपुर (सुल्तानपुर): गैंगस्टर एक्ट
गोलू अग्रहरि उर्फ सूरज अग्रहरि (जेल में बंद: 14 सितंबर 2025 से) के खिलाफ—
थाना इनायतनगर (अयोध्या): महिला से मारपीट
POCSO एक्ट की धारा 3/4
SC/ST एक्ट की धारा 3(2)(5)
बड़ी कार्रवाई, जिम्मेदारी तय
मामले का संज्ञान लेते हुए entity[“people”,”पी.सी. मीणा”,”dg prisons uttar pradesh”], महानिदेशक (कारागार) ने राज्य सरकार को रिपोर्ट भेजते हुए वरिष्ठ जेल अधीक्षक यू.सी. मिश्रा को निलंबित करने की संस्तुति की है।
इसके साथ ही—
जेलर जे.के. यादव
डिप्टी जेलर मयंक त्रिपाठी
एक हेड वार्डर व तीन जेल वार्डर
को निलंबित करने के आदेश दिए गए हैं।
प्रशासन का सख्त संदेश
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि फरार कैदियों की गिरफ्तारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। सुरक्षा में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी और किसी भी स्तर पर समझौता नहीं किया जाएगा।

More Stories
डायट सारनाथ में शिक्षकों को मिला दक्षता आधारित बहुस्तरीय शिक्षण का प्रशिक्षण
योगी सरकार का बड़ा फैसला: 15 लाख शिक्षक-कर्मियों को निजी अस्पतालों में भी मिलेगा कैशलेस इलाज
बीएचयू के रुइया छात्रावास गेट पर हिंसा, पथराव में पीजी छात्र गंभीर घायल