डायट सारनाथ में शिक्षकों को मिला दक्षता आधारित बहुस्तरीय शिक्षण का प्रशिक्षण

सारनाथ, वाराणसी में प्राचार्य उमेश कुमार शुक्ला के निर्देशन में आवश्यकता आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण 27 से 29 जनवरी तक गणित, हिंदी एवं विज्ञान विषयों में दक्षता आधारित बहुस्तरीय शिक्षण पर केंद्रित रहा।

प्रशिक्षण में जनपद वाराणसी के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के 210 से अधिक शिक्षकों ने सक्रिय सहभागिता की। तीनों दिनों में शिक्षकों द्वारा तैयार की गई पाठ योजनाओं पर आधारित टीचिंग वीडियो का प्रदर्शन किया गया, जिनका विषय विशेषज्ञों द्वारा मूल्यांकन भी किया गया।

प्रशिक्षण के संयोजक डॉ. हर गोविन्द पुरी ने बताया कि वर्तमान शैक्षिक परिवेश में बहुस्तरीय कक्षा शिक्षण की अत्यंत आवश्यकता है, ताकि एक ही कक्षा में सामान्य, कुशाग्र तथा मंद गति से सीखने वाले विद्यार्थियों का सर्वांगीण एवं बहुआयामी विकास सुनिश्चित किया जा सके।

गणित विषय के प्रशिक्षण प्रभारी राजकुमार सिंह एवं विज्ञान विषय के प्रशिक्षण प्रभारी ओमकार सिंह कुशवाहा ने संयुक्त रूप से कहा कि बहुस्तरीय शिक्षण पद्धति गणित एवं विज्ञान जैसे विषयों के लिए अत्यंत उपयोगी है। इससे छात्रों में विषय के प्रति रुचि बढ़ती है और गतिविधि आधारित शिक्षण के माध्यम से गहन समझ विकसित होती है।

प्रशिक्षण के दौरान हिंदी विषय की संदर्भदाता डॉ. सुमन कुमारी एवं डॉ. वन्दना पाण्डेय, गणित विषय के संदर्भदाता शिव कुमार मिश्र एवं विमल कुमार सिंह तथा विज्ञान विषय के संदर्भदाता विजय कुमार सिंह ने विभिन्न सत्रों का सफल संचालन किया। कार्यक्रम में अनुज श्रीवास्तव, श्रेया, सुरभि सहित अन्य शिक्षक एवं प्रशिक्षक भी उपस्थित रहे।

— रॉयल शाइन टाइम्स

About The Author

Share the News