शौचालय के पास खड़े कबाड़ वाहन बने परेशानी, लोगों में आक्रोश

सतहरिया। औद्योगिक क्षेत्र सतहरिया में सीडा द्वारा बनाए गए शौचालय व स्नानघर परिसर में पुलिस की ओर से दुर्घटनाग्रस्त और चालानशुदा वाहनों को खड़ा कर दिया गया है। इससे परिसर में गंदगी फैल रही है और शौचालय उपयोग करने वाले लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। कई वाहन वर्षों से खड़े-खड़े कबाड़ में तब्दील हो चुके हैं, जिनसे दुर्गंध फैलने लगी है।

उद्यमियों का कहना है कि वे कई बार इन कबाड़ वाहनों को हटाने की मांग कर चुके हैं, लेकिन अब तक किसी ने ध्यान नहीं दिया। आईआईए अध्यक्ष बृजेश कुमार यादव, गुलाब चंद्र पांडेय, श्याम शंकर पांडेय और सुनील यादव ने जिला प्रशासन से तत्काल वाहनों को हटवाने की मांग की है।

सीडा प्रबंधक (सिविल) मोहम्मद शारिक हबीब ने बताया कि पुलिस चौकी प्रभारी से वाहनों को हटाने के लिए कहा गया है, लेकिन अब तक कार्रवाई नहीं हुई है। वहीं मुंगराबादशाहपुर थाना प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश यादव ने कहा कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं थी। उन्होंने बताया कि वे हाल ही में कार्यभार संभाले हैं और जल्द ही स्थिति को सुधरवाया जाएगा।

About The Author

Share the News