ग्राम प्रधानों को आय एवं विकास सूचकांक सुधारने का दिया गया प्रशिक्षण

पिंडरा।
पिंडरा विकास खण्ड के सभागार मंगारी में गुरुवार को ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधियों एवं पंचायत सचिवों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण का उद्देश्य ग्राम पंचायतों की आय बढ़ाने तथा विकास कार्यों के सूचकांक को बेहतर बनाना रहा।

प्रशिक्षण शिविर के दौरान सुशासन को सुदृढ़ करने, ग्राम सभा की आय के स्रोतों को विकसित करने एवं पंचायत स्तर पर कराए जा रहे विकास कार्यों की गुणवत्ता में सुधार पर विशेष जोर दिया गया। ग्राम प्रधानों और पंचायत सचिवों को यह बताया गया कि ग्राम सभा में स्वीकृत विकास कार्यों को अधिक प्रभावी एवं पारदर्शी तरीके से किस प्रकार संपादित किया जाए।

कार्यक्रम का शुभारंभ सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) entity[“people”,”अशोक चौबे”,”ado panchayat pindra”] द्वारा किया गया। प्रशिक्षण सत्र में entity[“people”,”वीरेंद्र श्रीवास्तव”,”rural development trainer”] एवं entity[“people”,”अरुण पाठक”,”panchayat training expert”] ने बतौर प्रशिक्षक ग्राम प्रधानों व सचिवों को विस्तृत जानकारी दी।

प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने इसे ग्राम पंचायतों के सर्वांगीण विकास की दिशा में उपयोगी बताया और ऐसे कार्यक्रमों को नियमित रूप से आयोजित किए जाने की आवश्यकता पर बल दिया।

About The Author

Share the News