पटेहरा। संतनगर थाना क्षेत्र के दीपनगर बाजार में शुक्रवार की शाम सात बजे सड़क पर जाम में फंसे ठेला से कार के छू जाने पर कार चालक ने ठेला दुकानदार पर तलवार से हमला कर दिया। इस हमले में ठेला दुकानदार घायल हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद घायल को मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया गया।
थाना क्षेत्र के ककरद गांव निवासी प्रदुम्म (24) पुत्र परदेशी कोल अपना ठेला लेकर दीपनगर बाजार में दुकान लगाने जा रहा था। बाजार में जाम लगने से ठेला दुकानदार भी जाम में फंस गया। तभी पीछे से एक कार आ गई। कार सवार हॉर्न बजाने लगा। कार देखकर दुकानदार अपना ठेला बगल कर रहा था की ठेला कार से सट गया। ठेला सटते ही कार चालक गुस्से में पहले ठेला को टक्कर मारा फिर कार से तलवार निकालकर बाहर आया और दुकानदार के सिर और शरीर पर कई वार कर घायल कर दिया। पूरा बाजार घटना को देख सन्न रह गया। घटना की सूचना किसी ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया। ककरद ग्राम प्रधान पवन कुमार घायल प्रदुम्म को अपने निजी साधन से इलाज के लिए पटेहरा पीएचसी ले गए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल को मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया गया। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि कार चालक और दुकानदार के बीच कहासुनी हुआ। कार चालक ने तलवार से हमला कर ठेला दुकानदार को घायल कर दिया। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है।

More Stories
मीरजापुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 20 लाख के गांजे के साथ 4 अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार, बोलेरो व टेम्पो सीज
फर्जी ड्रग लाइसेंस और करोड़ों का टर्नओवर: मीरजापुर में NDPS केस का नामजद अभियुक्त गिरफ्तार
दिल्ली धमाके के बाद मीरजापुर में हाई अलर्ट!विंध्याचल मां विंध्यवासिनी धाम में बढ़ाई गई सुरक्षा, मंडलायुक्त और आईजी ने किया निरीक्षण