मीरजापुर।
जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने तथा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी नियंत्रण के उद्देश्य से चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत मीरजापुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमन बर्मन के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) एवं क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में थाना जिगना पुलिस और एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त टीम ने चार अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर थाना जिगना क्षेत्र के ग्राम जिगनाबारी कोट चौराहा के पास एक बोलेरो और एक टेम्पो को रोककर तलाशी ली। तलाशी के दौरान बोरियों में भरा 50.780 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत लगभग 20 लाख रुपये बताई जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान राहुल सिंह (निवासी रीवा, मध्य प्रदेश), धीरज सिंह, प्रतीक सिंह और भोला तिवारी (तीनों निवासी जनपद मीरजापुर) के रूप में हुई है। पूछताछ में अभियुक्तों ने खुलासा किया कि गांजा छत्तीसगढ़ के कोरबा क्षेत्र से खरीदकर मीरजापुर के जिगना क्षेत्र में सप्लाई किया जाता था।
इस संबंध में थाना जिगना पर मुकदमा संख्या 390/2025, धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत पंजीकृत कर अभियुक्तों को न्यायालय में प्रस्तुत करते हुए जेल भेज दिया गया है। वहीं, तस्करी में प्रयुक्त बोलेरो (CG13C0364) एवं टेम्पो (UP63BT3364) को धारा 207 मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत सीज कर दिया गया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध अभियान आगे भी सख्ती से जारी रहेगा, और इस तरह के अपराधों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
— रॉयल शाइन टाइम्स
यदि आप चाहें तो मैं इसे
संक्षिप्त संस्करण,
वेब पोर्टल स्टाइल,
या ब्रेकिंग न्यूज फॉर्मेट में भी तैयार कर सकता हूँ।

More Stories
पिंडरा विधानसभा के झंझौर गांव में सेवा का आयोजन
वाराणसी से महिला स्वास्थ्य की नई शुरुआतस्तन कैंसर की समय पर पहचान के लिए ‘नमो शक्ति रथ’ का शुभारंभ
खरमास समाप्त, फिर गूंजेगी शहनाईदो महीनों में सिर्फ 19 दिन शुभ, 4 फरवरी से शुरू होंगे मांगलिक कार्य