मीरजापुर।
जनपद के थाना अदलहाट पुलिस ने NDPS एक्ट से जुड़े एक गंभीर मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए नामजद अभियुक्त शिवम द्विवेदी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई थाना अदलहाट में पंजीकृत मुकदमा संख्या 376/25 के अंतर्गत की गई, जिसमें बीएनएस की विभिन्न धाराओं सहित 26D व 29 NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज है।
पुलिस के अनुसार, अभियुक्त की फर्म सनराईज ट्रेडर्स के नाम पर नई दिल्ली स्थित वान्या एंटरप्राइजेज से लगभग 1,42,000 सीसी Eskuf सिरप की आपूर्ति दर्शाई गई थी। विवेचना के दौरान फर्म मौके पर गैर-क्रियाशील पाई गई। स्थानीय जांच में सामने आया कि दुकान केवल एक-दो बार ही खोली गई थी, जबकि वास्तविक रूप से किसी प्रकार का दवा व्यवसाय संचालित नहीं हो रहा था।
जांच में यह भी खुलासा हुआ कि फर्म के ड्रग लाइसेंस में प्रयुक्त आधार कार्ड का पता नारायणपुर, थाना अदलहाट, मीरजापुर दर्शाया गया था, जो जांच में फर्जी पाया गया। वहीं बैंक अभिलेखों में प्रयुक्त आधार कार्ड पर फुलवरिया, थाना कैंट, वाराणसी का पता अंकित मिला। इससे यह स्पष्ट हुआ कि ड्रग लाइसेंस में लगाया गया आधार कार्ड कूटरचित था।
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि अभियुक्त की फर्म के खाते HDFC बैंक सिगरा और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, वाराणसी में संचालित थे, जिनमें लगभग ₹8 करोड़ 25 लाख का टर्नओवर दर्ज पाया गया है। माल की आपूर्ति, बिलिंग, परिवहन में प्रयुक्त वाहनों और ट्रेसबिलिटी से जुड़े तथ्यों की पुष्टि के लिए GST विभाग, मीरजापुर को रिपोर्ट प्रेषित की गई है।
दिनांक 24 दिसंबर 2025 को पूछताछ के दौरान अभियुक्त की संलिप्तता से जुड़े पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर उसे थाना परिसर से ही गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त के कब्जे से एक एप्पल मोबाइल फोन, दो आधार कार्ड और एक पैन कार्ड बरामद किए गए हैं।
पुलिस का कहना है कि विवेचना के दौरान अन्य व्यक्तियों की संलिप्तता भी सामने आ रही है, जिनके विरुद्ध पतारसी-सुरागरसी जारी है। साक्ष्य संकलन के उपरांत आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
यह पूरी कार्रवाई थाना प्रभारी निरीक्षक अजय सेठ के नेतृत्व में अदलहाट पुलिस टीम द्वारा की गई।

More Stories
पिंडरा विधानसभा के झंझौर गांव में सेवा का आयोजन
वाराणसी से महिला स्वास्थ्य की नई शुरुआतस्तन कैंसर की समय पर पहचान के लिए ‘नमो शक्ति रथ’ का शुभारंभ
खरमास समाप्त, फिर गूंजेगी शहनाईदो महीनों में सिर्फ 19 दिन शुभ, 4 फरवरी से शुरू होंगे मांगलिक कार्य