दिल्ली धमाके के बाद मीरजापुर में हाई अलर्ट!विंध्याचल मां विंध्यवासिनी धाम में बढ़ाई गई सुरक्षा, मंडलायुक्त और आईजी ने किया निरीक्षण

मीरजापुर। दिल्ली में हुए धमाके के बाद पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। मीरजापुर में प्रशासन और पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया है। विशेष रूप से विश्व प्रसिद्ध मां विंध्यवासिनी मंदिर, प्रमुख बाजारों, चौराहों, रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर सघन चेकिंग और गश्त बढ़ा दी गई है।

मंडलायुक्त राजेश प्रकाश, पुलिस महानिरीक्षक आर.पी. सिंह (विंध्याचल मंडल), जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार, और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने सोमवार को विंध्याचल मां विंध्यवासिनी मंदिर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्थाओं का भौतिक निरीक्षण किया। इस दौरान एसपी सिटी नितेश सिंह, नगर क्षेत्राधिकारी विवेक जावला, विंध्याचल इंस्पेक्टर वेद प्रकाश पांडेय, धाम सुरक्षा प्रभारी उदय प्रताप सिंह, और धाम चौकी प्रभारी अजय कुमार मिश्रा भी मौजूद रहे।

मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। आने-जाने वाले श्रद्धालुओं और यात्रियों की गहन चेकिंग की जा रही है।

जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने बताया कि प्रमुख बाजारों, मंदिरों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। उन्होंने कहा कि जनपद के नागरिकों और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है, जिसके लिए जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क और कटिबद्ध है।

About The Author

Share the News