पिंडरा।फाइनेन्स कम्पनी में फर्जी कूटरचित दस्तावेज तैयार कर फाइनेन्स कराकर रेफ्रीजेरेटर व एसी लेने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया।
इस बाबत थानाध्यक्ष अखिलेश वर्मा ने बताया कि सत्येन्द्र कुमार श्रीवास्तव के नाम वाले आधार और पैन कार्ड पर अभियुक्त मनीष कुमार का फोटो लगाकर राहुल विश्वकर्मा द्वारा उपलब्ध कराये गये अन्य कागजात से एक रेफ्रीजेरेटर व एसी फाईनेन्स कराया था । जिसका मुकदमा सिंधोरा थाने में सतेंद्र श्रीवास्तव के पिता राजेश श्रीवास्तव निवासी रूपचंदपुर के तहरीर पर 31 मई 2023 में दर्ज कराया गया था।
जिसमे कूटरचित दस्तावेज के आधार पर मनीष कुमार पुत्र श्यामनारायण निवासी ग्राम मधुमखिया थाना कपसेठी हाल पता सरकारी पुरा मडुवाडीह
तथा चन्दन सोनकर पुत्र लोरिक सोनकर निवासी ग्राम चुरामनपुर मरेठवा पोखरा भुल्लनपुर पीएसी थाना लोहता हालपता मडुवाडीह बिन्द बस्ती के खिलाफ धारा 34, 406,419, 420, 467, 468, 471 के इन दोनो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की गई तो इनके खिलाफ कई थानों में चोरी समेत अनेक मुकदमे दर्ज मिले।
वही पुलिस तब शक हुआ जब यह पता चला कि सतेंद्र यहाँ नही उस समय दुबई में रह रहा है। तब बैंक से लगायत फाइनेंस कम्पनी तथा इलेक्ट्रॉनिक दुकान के ब्यौरा जुटाया तो सच्चाई सामने आई। जिसपर गुरुवार को इन दोनो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार करने वाले टीम में उ0नि0 मिथिलेश प्रजापति, उ0नि0 श्री दिनेश कुमार त्रिपाठी शामिल रहे।

More Stories
अरे जब लगावलु लिपिस्टिक… हिले आरा डिस्ट्रिक पर झूमे श्रोता, कलाकारों ने लूटी वाहवाही
डायट सारनाथ में शिक्षकों को मिला दक्षता आधारित बहुस्तरीय शिक्षण का प्रशिक्षण
योगी सरकार का बड़ा फैसला: 15 लाख शिक्षक-कर्मियों को निजी अस्पतालों में भी मिलेगा कैशलेस इलाज