पिंडरा।
पिंडरा महोत्सव के पहले दिन मंच पर एक से बढ़कर एक कलाकारों की प्रस्तुतियों ने श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम की शुरुआत भोजपुरी स्टार पवन सिंह की धमाकेदार प्रस्तुति से हुई। जैसे ही उन्होंने अपना सुपरहिट गीत “अरे जब लगावलु लिपिस्टिक, हिले आरा डिस्ट्रिक” गाया, पूरा पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। पवन सिंह ने करीब एक घंटे तक लगातार भोजपुरी गीतों की प्रस्तुति देकर समां बांधे रखा।
इसके बाद प्रसिद्ध गायिका स्वाति मिश्रा ने “राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी” भजन की भावपूर्ण प्रस्तुति देकर माहौल को भक्तिमय कर दिया।
कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए गायक दंपति एवं सुर संग्राम विजेता मनोहर सिंह और अलका सिंह पहाड़िया ने “नदिया के पार” गीत की प्रस्तुति से प्रेमरस घोल दिया, जिसे श्रोताओं ने खूब सराहा।
इसके अलावा सुर संग्राम के विजेता आकाश मिश्रा, विपुल चौबे, राजकुमार तिवारी राजन और करिश्मा पांडेय ने भी गीत-संगीत से दर्शकों का मनोरंजन किया। वहीं रवि रंजन चौबे के समूह वादन तथा मुकेश कुमार के समूह द्वारा प्रस्तुत फरुहाई लोकगीतों ने खूब तालियां बटोरीं।
कार्यक्रम के समापन पर सभी कलाकारों को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। पिंडरा महोत्सव के पहले दिन का यह सांस्कृतिक संध्या दर्शकों के लिए यादगार बन गई।
— रॉयल शाइन टाइम्स

More Stories
डायट सारनाथ में शिक्षकों को मिला दक्षता आधारित बहुस्तरीय शिक्षण का प्रशिक्षण
योगी सरकार का बड़ा फैसला: 15 लाख शिक्षक-कर्मियों को निजी अस्पतालों में भी मिलेगा कैशलेस इलाज
बीएचयू के रुइया छात्रावास गेट पर हिंसा, पथराव में पीजी छात्र गंभीर घायल