पिंडरा।स्वीप कार्यक्रम के तहत पिंडरा विकास खण्ड के एक दर्जन प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों द्वारा गुरुवार को स्कूल चलो अभियान व मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रैली निकाली गई। जो गांवों के पगडंडियों और कस्बो में भ्रमण कर लोगों को जागरूक किया।
रैली में शामिल बच्चे पहले मतदान फिर जलपान, लोकतंत की शान , सब करो मतदान, शिक्षा है अनमोल रतन , इसका करो जतन समेत अनेक स्लोगन से लिखी तख्तियों को लेकर गांवों का भ्रमण कर ग्रामीणों को जागरूक किया। क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पिंडरा प्रथम, फूलपुर, सिंधोरा द्वितीय, जाठी, गोपालपट्टी, लोकापुर, गाडर, मानी, सुरही, असवालपुर, पूर्व माध्यमिक विद्यालय जगदीशपुर, करेमुवा, थानारामपुर, फूलपुर , जगदीशपुर , नाथपुर, समेत अनेक प्राथमिक व कंपोजिट विद्यालयों में स्कूल चलो अभियान के तहत रैली निकाली गई।

More Stories
अरे जब लगावलु लिपिस्टिक… हिले आरा डिस्ट्रिक पर झूमे श्रोता, कलाकारों ने लूटी वाहवाही
डायट सारनाथ में शिक्षकों को मिला दक्षता आधारित बहुस्तरीय शिक्षण का प्रशिक्षण
योगी सरकार का बड़ा फैसला: 15 लाख शिक्षक-कर्मियों को निजी अस्पतालों में भी मिलेगा कैशलेस इलाज