तिरंगे में रंगी काशी, महिला कमांडो दस्ता और वर्दी में DIG का बेटा बने आकर्षण

रॉयल शाइन टाइम्स | विशेष रिपोर्ट

वाराणसी। 77वें गणतंत्र दिवस पर काशी शहर से लेकर देहात तक देशभक्ति का अभूतपूर्व उत्साह देखने को मिला। सरकारी भवनों, राज्य व केंद्रीय कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों और निजी प्रतिष्ठानों में राष्ट्रीय पर्व पूरे गौरव और उल्लास के साथ मनाया गया। कलेक्ट्रेट, कमिश्नरेट और नगर निगम सहित विभिन्न कार्यालयों में तिरंगा शान से फहराया गया।

परेड की सलामी, महिला कमांडो दस्ते की पहली झलक

गणतंत्र दिवस पर आयोजित परेड की सलामी राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल ने ली। इस अवसर पर पहली बार महिला कमांडो दस्ता परेड में शामिल हुआ, जिसने अपनी अनुशासित प्रस्तुति से सभी का ध्यान आकर्षित किया।
परेड के दौरान एक भावुक और खास दृश्य तब सामने आया, जब डीआईजी शिवहरि मीणा के बेटे ने वर्दी पहनकर परेड में हिस्सा लिया और वरिष्ठ अधिकारियों से हाथ मिलाया—यह पल दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना।

कलेक्ट्रेट व कमिश्नरेट में ध्वजारोहण

वाराणसी कलेक्ट्रेट में सत्येंद्र कुमार ने राष्ट्रगान और देशभक्ति धुनों के बीच राष्ट्रीय ध्वज फहराया। तिरंगा फहरते ही परिसर ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम्’ के नारों से गूंज उठा।
कमिश्नरी कार्यालय में एस. राजलिंगम तथा नगर निगम में हिमांशु नागपाल ने ध्वजारोहण किया। विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी ने तिरंगे को सलामी दी।

विश्वविद्यालयों व विद्यालयों में उत्सव

में कुलपति अजीत चतुर्वेदी ने कर्मचारियों और छात्रों की मौजूदगी में ध्वजारोहण किया, जहां एनसीसी कैडेट्स ने परेड की सलामी दी।
इसके अलावा संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय और काशी विद्यापीठ सहित अन्य शिक्षण संस्थानों में भी गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालयों में बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

स्वतंत्रता सेनानियों के वंशजों का सम्मान

प्रशासन ने जानकारी दी कि स्वतंत्रता सेनानियों के वंशजों को उनके घर जाकर सम्मानित किया जाएगा। पूरे जिले में निर्धारित समयानुसार सरकारी कार्यालयों और विद्यालयों में झंडारोहण सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया।

— रॉयल शाइन टाइम्स

About The Author

Share the News