वाराणसी।
77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर में प्रशासनिक स्तर पर गरिमामय एवं अनुशासित कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मंडलायुक्त ने कैंप कार्यालय एवं कमिश्नरी परिसर में, जबकि जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट स्थित राइफल क्लब तथा कैंप कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराकर कार्यक्रम की शुरुआत की।
ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रगान का सामूहिक गायन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों और नागरिकों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी गईं।
संविधान के मूल्यों को अपनाने का आह्वान
अपने संबोधन में मंडलायुक्त एवं जिलाधिकारी ने संविधान के मूल्यों—न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व—को आत्मसात कर राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान देने का आह्वान किया। इस दौरान उपस्थित जनसमूह को संविधान की प्रस्तावना की शपथ भी दिलाई गई।
मंडलायुक्त एस राजलिंगम ने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को नमन करते हुए कहा कि लोकतंत्र को सुदृढ़ करने में प्रत्येक नागरिक की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन, गांधीजी के नमक सत्याग्रह तथा संविधान निर्माण की ऐतिहासिक यात्रा का स्मरण कराया।
सोशल मीडिया की अफवाहों से सतर्क रहने की अपील
मंडलायुक्त ने सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव पर चिंता व्यक्त करते हुए अनवेरिफाइड व भ्रामक सूचनाओं से सतर्क रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि गलत जानकारियां समाज में तेजी से फैलती हैं, जिससे नई पीढ़ी को सचेत रखने की आवश्यकता है।
कलेक्ट्रेट में शपथ, सम्मान और वृक्षारोपण
कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण के बाद जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने सभी को संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाई। इसके उपरांत बालिकाओं तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों को उपहार वितरित किए गए। कार्यक्रम के समापन पर जिलाधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया।
पूरे आयोजन में विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम ने संविधान, लोकतंत्र और नागरिक कर्तव्यों के प्रति जागरूकता का सशक्त संदेश दिया।
— रॉयल शाइन टाइम्स पेपर के लिए विशेष खबर

More Stories
डायट सारनाथ में शिक्षकों को मिला दक्षता आधारित बहुस्तरीय शिक्षण का प्रशिक्षण
योगी सरकार का बड़ा फैसला: 15 लाख शिक्षक-कर्मियों को निजी अस्पतालों में भी मिलेगा कैशलेस इलाज
बीएचयू के रुइया छात्रावास गेट पर हिंसा, पथराव में पीजी छात्र गंभीर घायल