वाराणसी। काशी के लिए यह गौरव और सम्मान का क्षण है। ऊँडीकोट ग्राम स्थित के.के.जी. स्पाइसेज़ की प्रबंध निदेशक गरिमा राय को उनके उत्कृष्ट उद्यमशील योगदान के लिए लखनऊ स्थित राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल में आयोजित एक गरिमामय समारोह में ‘किसान सम्मान’ से सम्मानित किया गया। यह सम्मान पाकर गरिमा राय वाराणसी जनपद से यह उपलब्धि हासिल करने वाली एकमात्र उद्यमी बनी हैं, जिससे जिले में हर्ष और गर्व का माहौल है।
वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों ने किया सम्मान
सम्मान समारोह में उद्यान एवं रेशम विज्ञान विभाग के अपर मुख्य सचिव बी. एल. मीणा, कृषि निदेशक पंकज त्रिपाठी तथा कृषि विभाग के अपर मुख्य सचिव रविन्द्र कुमार सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे। अतिथियों ने गरिमा राय को सम्मानित करते हुए उनके कार्यों की सराहना की और उनके प्रयासों को कृषि-आधारित उद्यमिता के लिए प्रेरणादायी बताया।
महिला उद्यमिता और आत्मनिर्भर भारत की सशक्त मिसाल
वक्ताओं ने कहा कि गरिमा राय की यह उपलब्धि केवल व्यक्तिगत सफलता नहीं, बल्कि महिला उद्यमिता, आत्मनिर्भर भारत और सशक्त नेतृत्व की मजबूत मिसाल है। उन्होंने अनुशासन, दूरदर्शिता और निरंतर परिश्रम के बल पर उद्योग जगत में अपनी अलग पहचान बनाई है, जो नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा है।
युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत
समारोह में यह भी कहा गया कि गरिमा राय का कार्य युवाओं और नवोदित उद्यमियों को आगे बढ़ने की दिशा दिखाता है। उपस्थित गणमान्यजनों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए विश्वास जताया कि वे आने वाले समय में नए कीर्तिमान स्थापित कर प्रदेश और काशी का नाम और ऊँचा करेंगी।
— रॉयल शाइन टाइम्स

More Stories
डायट सारनाथ में शिक्षकों को मिला दक्षता आधारित बहुस्तरीय शिक्षण का प्रशिक्षण
योगी सरकार का बड़ा फैसला: 15 लाख शिक्षक-कर्मियों को निजी अस्पतालों में भी मिलेगा कैशलेस इलाज
बीएचयू के रुइया छात्रावास गेट पर हिंसा, पथराव में पीजी छात्र गंभीर घायल