बड़ा गांव।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ा गांव में 77वां गणतंत्र दिवस समारोह प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. शेर मोहम्मद के नेतृत्व में हर्षोल्लास एवं गरिमामय वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण के साथ हुई, जिसके बाद राष्ट्रगान गाया गया।
इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. शेर मोहम्मद ने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस हमें हमारे अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों की भी याद दिलाता है। उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान देश का सबसे बड़ा ग्रंथ है, जिसका सम्मान करना और इसके मूल्यों को आत्मसात करना प्रत्येक नागरिक का दायित्व है।
इसके उपरांत स्वास्थ्य केंद्र परिसर स्थित एएनएम ट्रेनिंग सेंटर में ध्वजारोहण कर गणतंत्र दिवस समारोह विधिवत संपन्न कराया गया।
कार्यक्रम में डॉ. आलोक सिंह, दिवाकर वर्मा, आर.के. यादव, डॉ. सर्वेश, डॉ. रितेश गुप्ता, मनीष मिश्रा सहित स्वास्थ्य केंद्र के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने एकजुट होकर संविधान के प्रति निष्ठा और देश सेवा के संकल्प को दोहराया।

More Stories
डायट सारनाथ में शिक्षकों को मिला दक्षता आधारित बहुस्तरीय शिक्षण का प्रशिक्षण
योगी सरकार का बड़ा फैसला: 15 लाख शिक्षक-कर्मियों को निजी अस्पतालों में भी मिलेगा कैशलेस इलाज
बीएचयू के रुइया छात्रावास गेट पर हिंसा, पथराव में पीजी छात्र गंभीर घायल