मलदहिया मार्केट की 2 दुकानें सील, 600 दुकानदारों को नोटिस
वाराणसी।
राजस्व वसूली को लेकर नगर निगम वाराणसी ने सख़्त रुख अपनाते हुए बकायेदार दुकानदारों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। इसी क्रम में मलदहिया मार्केट की दो दुकानों को सील किया गया, जबकि शहर भर के 600 दुकानदारों को नोटिस जारी किए गए हैं। अचानक हुई इस कार्रवाई से बाजार परिसर में हड़कंप मच गया।
यह कार्रवाई हिमांशु नागपाल (नगर आयुक्त) के निर्देश पर की गई। नगर निगम की टीम ने लंबे समय से किराया और टैक्स जमा न करने वालों पर सख़्ती दिखाते हुए करीब ₹86 हजार की बकाया राशि को लेकर ताले जड़े।
🏬 मलदहिया मार्केट में सीलिंग की कार्रवाई
सहायक नगर आयुक्त अनिल यादव ने बताया कि कई बार नोटिस दिए जाने के बावजूद कुछ दुकानदार भुगतान में लापरवाही कर रहे थे।
नायब तहसीलदार शेषनाथ यादव के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में—
दुकान संख्या 48 (आवंटी: सूर्यकांत देवी) — ₹28,870 बकाया पर सील
दुकान संख्या 24 — ₹57,775 बकाया पर सील
📈 तीन साल में पौने पांच गुना बढ़ी किराया वसूली
नगर निगम की सख़्ती का असर राजस्व वसूली पर साफ दिखाई दे रहा है—
वित्तीय वर्ष 2023–24: ₹80 लाख
वित्तीय वर्ष 2024–25: ₹2.72 करोड़
वित्तीय वर्ष 2025–26 (अब तक): ₹3.80 करोड़
➡️ बीते तीन वर्षों में किराया वसूली करीब 4.75 गुना (लगभग पांच गुना) तक बढ़ी।
⚠️ चेतावनी
नगर निगम अधिकारियों ने साफ किया है कि यदि बकाया राशि समय से जमा नहीं की गई, तो शहर के अन्य बाजारों में भी सीलिंग और कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।

More Stories
डायट सारनाथ में शिक्षकों को मिला दक्षता आधारित बहुस्तरीय शिक्षण का प्रशिक्षण
योगी सरकार का बड़ा फैसला: 15 लाख शिक्षक-कर्मियों को निजी अस्पतालों में भी मिलेगा कैशलेस इलाज
बीएचयू के रुइया छात्रावास गेट पर हिंसा, पथराव में पीजी छात्र गंभीर घायल