राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर SVEEP अभियान के तहत क्रिकेट मुकाबला

कड़े मुकाबले में बीईओ इलेवन ने दर्ज की शानदार जीत


चौबेपुर, वाराणसी।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर रविवार को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम SVEEP के अंतर्गत चौबेपुर क्षेत्र के मुनारी खेल मैदान में विशेष आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य मतदाताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना एवं लोकतांत्रिक सहभागिता को सशक्त बनाना रहा।

कार्यक्रम की शुरुआत मतदाता शपथ के साथ हुई। इसके उपरांत दोपहर 1:00 बजे से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) इलेवन एवं खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) इलेवन के मध्य एक मैत्रीपूर्ण एवं रोमांचक क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। दोनों टीमों ने खेल भावना और अनुशासन का परिचय देते हुए शानदार प्रदर्शन किया।

कड़े मुकाबले में खंड शिक्षा अधिकारी बीईओ इलेवन ने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए विजय हासिल की और विजेता ट्रॉफी अपने नाम की।


टीम विवरण

BSA इलेवन (जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी)
अनुराग श्रीवास्तव (जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, वाराणसी),
विजय प्रकाश यादव (खंड शिक्षा अधिकारी, बड़ागांव),
विनोद कुमार मिश्र (खंड शिक्षा अधिकारी, पिंडरा),
रामपूजन पटेल (खंड शिक्षा अधिकारी, काशी विद्यापीठ),
राकेश कुमार, विवेकानंद यादव, धर्मेंद्र कुमार, अवधेश यादव,
राम मिलन, अजय कुमार, अंकित सिंह, बृजेश कुमार गुप्त,
प्रमोद कुमार पटेल, उमेश, दिनेश कुमार।

BEO इलेवन
पंकज कुमार (खंड शिक्षा अधिकारी, हरहुआ – कप्तान),
शशिकांत श्रीवास्तव (खंड शिक्षा अधिकारी, आराजीलाइन),
नागेंद्र सरोज (खंड शिक्षा अधिकारी, चोलापुर),
विनोद यादव (सहायक अध्यापक),
जय प्रकाश, दिनेश कुमार, अवनीश, बलवंत,
जय प्रकाश द्वितीय, सुजीत, कन्हैया, रितेश,
सुनील, अभिषेक, आज़ाद।


मैच का आंखों देखा हाल स्कंद गुप्त (खंड शिक्षा अधिकारी, नगर क्षेत्र) ने प्रस्तुत किया।
स्कोरिंग की जिम्मेदारी अखिलेश यादव एवं रबिन्द्र वर्मा (खंड शिक्षा अधिकारी, नगर) ने निभाई।
कार्यक्रम की व्यवस्थापक प्रीति सिंह (चिरईगांव) रहीं।

कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने मतदान को लोकतंत्र की सबसे बड़ी शक्ति बताते हुए मतदाता जागरूकता अभियान को और अधिक प्रभावी बनाने का संकल्प लिया।

About The Author

Share the News