रंग-बिरंगी रोशनी में सजे कार्यालय, देशभक्ति के रंग में रंगा पिंडरा
पिंडरा।
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पिंडरा क्षेत्र में देशभक्ति और उत्साह का माहौल देखने को मिला। इस अवसर पर विभिन्न सरकारी भवन आकर्षक ढंग से रोशनी से सजाए गए, जो देर शाम तक जगमगाते नजर आए। रंग-बिरंगी लाइटों से सजी इमारतें सतरंगी आभा बिखेरती रहीं और पूरे क्षेत्र को उत्सवी स्वरूप प्रदान किया।
पिंडरा स्थित तहसील भवन, सहायक पुलिस आयुक्त कार्यालय, निबंधन कार्यालय सहित फूलपुर एवं सिंधोरा थाना परिसर रोशनी से नहाए दिखाई दिए। इसके अलावा ब्लॉक मुख्यालय और बीआरसी मुख्यालय भी विशेष सजावट के साथ जगमग करते रहे।
सरकारी भवनों की इस रोशनी ने न केवल गणतंत्र दिवस के महत्व को रेखांकित किया, बल्कि आम नागरिकों में भी देश के प्रति गर्व और उत्साह का संचार किया। क्षेत्रवासियों ने इस भव्य सजावट की सराहना करते हुए इसे राष्ट्रीय पर्व के प्रति सम्मान और उल्लास का प्रतीक बताया।

More Stories
डायट सारनाथ में शिक्षकों को मिला दक्षता आधारित बहुस्तरीय शिक्षण का प्रशिक्षण
योगी सरकार का बड़ा फैसला: 15 लाख शिक्षक-कर्मियों को निजी अस्पतालों में भी मिलेगा कैशलेस इलाज
बीएचयू के रुइया छात्रावास गेट पर हिंसा, पथराव में पीजी छात्र गंभीर घायल