हरहुआ व्यापार मंडल का वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न

व्यापारियों को उद्यम पंजीकरण, जीएसटी और सरकारी योजनाओं की दी गई विस्तृत जानकारी


बड़ागांव।
हरहुआ व्यापार मंडल द्वारा आयोजित वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम क्षेत्रीय व्यापारियों के लिए बेहद उपयोगी एवं ज्ञानवर्धक सिद्ध हुआ। कार्यक्रम में केंद्र व राज्य सरकार द्वारा व्यापारियों के हित में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई।

कार्यक्रम के दौरान उद्यम रजिस्ट्रेशन, जीएसटी प्रक्रिया, तथा सरकारी लोन पर उपलब्ध सब्सिडी जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विशेषज्ञों ने सरल भाषा में जानकारी दी।
व्यापारियों को जीएसटी से संबंधित अपनी शंकाएँ रखने का अवसर मिला, जिनका विशेषज्ञों द्वारा संतोषजनक समाधान किया गया। इससे व्यापारियों में न केवल जागरूकता बढ़ी, बल्कि आत्मविश्वास भी मजबूत हुआ।

कार्यक्रम में उपस्थित रहे

महामंत्री – वीरेन्द्र गुप्ता
उपाध्यक्ष – विकास जायसवाल
संयुक्त मंत्री – राकेश गुप्ता
कोषाध्यक्ष – राकेश सेठ
व्यवस्थापक – धीरज जायसवाल
सूचना मंत्री – ज्योतिरादित्य गुप्ता

इसके साथ ही आयुष गुप्ता, अमरदीप गुप्ता, दीपक गुप्ता, अनुराग गुप्ता, शनि प्रजापति, पवन गुप्ता सहित बड़ी संख्या में सम्मानित व्यापारी बंधु उपस्थित रहे।

कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी व्यापारियों की सक्रिय सहभागिता सराहनीय रही।
हरहुआ व्यापार मंडल ने सभी सहभागी व्यापारियों के प्रति हृदय से आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया।

About The Author

Share the News