400 महिला पुलिसकर्मी देंगी शौर्य, अनुशासन और सशक्तिकरण का संदेश
वाराणसी।
गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर काशी महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में एक नया इतिहास रचने जा रही है। उत्तर प्रदेश में पहली बार ऑल वुमेन पुलिस परेड का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें परेड की कमान से लेकर हर दस्ता पूरी तरह महिला पुलिसकर्मियों के हाथों में होगा।
इस ऐतिहासिक परेड में कुल 400 महिला पुलिसकर्मी हिस्सा लेंगी। जानकारी देते हुए नीतू कादयान ने बताया कि परेड में घुड़सवार दस्ता, स्कूटी दस्ता, 112 डायल सेवा, कमांडो दस्ता, ट्रैफिक पुलिस तथा फायर डिस्ट्रीब्यूशन यूनिट जैसे सभी विशेष दस्ते शामिल होंगे, जिन्हें पूरी तरह महिलाएं संचालित करेंगी।
परेड का नेतृत्व मानसी सिंह करेंगी। इसमें रिक्रूट कांस्टेबल, महिला सब-इंस्पेक्टर, ट्रैफिक पुलिसकर्मी और विशेष महिला कमांडो दस्ता शामिल होगा, जो इस आयोजन का सेंटर ऑफ अट्रैक्शन रहेगा।
एडीसीपी नीतू कादयान ने बताया कि अब तक गणतंत्र दिवस परेड में केवल एक महिला टुकड़ी शामिल होती थी, लेकिन काशी में पहली बार पूरी परेड महिला पुलिसकर्मियों द्वारा की जा रही है। इस परेड में शामिल सभी महिलाएं या तो वाराणसी में तैनात हैं या यहां प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं।
उन्होंने कहा कि इस पहल का उद्देश्य महिलाओं को केवल सुरक्षा की जरूरत वाली नहीं, बल्कि सुरक्षा देने वाली सक्षम प्रोटेक्टर के रूप में समाज के सामने स्थापित करना है। यह आयोजन महिलाओं के प्रति समाज में व्याप्त हीन भावना को बदलने की दिशा में एक मजबूत संदेश देगा।
एडीसीपी ने बताया कि यह पहल पुलिस आयुक्त महोदय के मार्गदर्शन में की जा रही है, ताकि सामाजिक स्तर पर मन, क्रम और वचन से बदलाव लाया जा सके।
उन्होंने कहा, “इस परेड के माध्यम से हम यह संदेश देना चाहते हैं कि महिलाएं सिर्फ संरक्षण की पात्र नहीं हैं, बल्कि समाज और देश की सुरक्षा करने में पूरी तरह सक्षम हैं। काशी में पहली बार ऑल वुमेन पुलिस परेड महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है।”
— रॉयल शाइन टाइम्स

More Stories
डायट सारनाथ में शिक्षकों को मिला दक्षता आधारित बहुस्तरीय शिक्षण का प्रशिक्षण
योगी सरकार का बड़ा फैसला: 15 लाख शिक्षक-कर्मियों को निजी अस्पतालों में भी मिलेगा कैशलेस इलाज
बीएचयू के रुइया छात्रावास गेट पर हिंसा, पथराव में पीजी छात्र गंभीर घायल