‘विकसित भारत–विकसित उत्तर प्रदेश’ के संकल्प के साथ तीन दिवसीय आयोजन शुरू
वाराणसी।
उत्तर प्रदेश दिवस–2026 का भव्य आयोजन शनिवार को नमो घाट पर शुरू हुआ। जिला प्रशासन एवं संस्कृति विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस तीन दिवसीय कार्यक्रम (24 से 26 जनवरी) का उद्घाटन श्रम एवं सेवायोजन मंत्री ने फीता काटकर किया।
2017 के बाद शुरू हुई यूपी दिवस की परंपरा
उद्घाटन अवसर पर मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि 2017 से पहले उत्तर प्रदेश दिवस जैसे आयोजन नहीं होते थे, लेकिन मुख्यमंत्री के प्रयासों से यह परंपरा शुरू हुई। उन्होंने कहा, “हम सभी सौभाग्यशाली हैं कि उत्तर प्रदेश की पावन धरती पर जन्म लिया है, भगवान भी जन्म के लिए इसी भूमि को चुनते हैं।”
उद्योग, एक्सप्रेसवे और रोजगार में यूपी अव्वल
मंत्री ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश नए कारखानों के पंजीकरण में देश में नंबर-वन है। प्रदेश एक्सप्रेसवे स्टेट बन चुका है और बुंदेलखंड व पूर्वांचल तक उद्योगों का विस्तार हो रहा है, ताकि युवाओं को रोजगार के लिए बाहर न जाना पड़े।
महिला सशक्तिकरण और अंत्योदय पर फोकस
उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण अब केवल भाषणों तक सीमित नहीं रहा, बल्कि इसे ज़मीन पर उतारा गया है। अंत्योदय के लक्ष्य के साथ सरकार पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है।
विकासशील से विकसित भारत की ओर
विधान परिषद सदस्य हंसराज विश्वकर्मा ने कहा कि 2014 और 2017 के बाद देश और प्रदेश ने नई दिशा पकड़ी है। वहीं धर्मेंद्र सिंह ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में काशी के निरंतर विकास की बात कही।
पर्यटन और स्वास्थ्य सुविधाओं में बड़ा उछाल
जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि के लोकार्पण के बाद पर्यटन में छह गुना वृद्धि हुई है। वाराणसी अब मेडिकल हब के रूप में उभर रहा है, जहां छह मेडिकल कॉलेज संचालित या प्रक्रियाधीन हैं।
बनारस की हस्तियों और कर्मियों का सम्मान
कार्यक्रम में बनारस घराने के पद्मश्री सितार वादक शिवनाथ मिश्र, ठुमरी गायिका सुचारिका गुप्ता, तबला वादक विभाष मिश्रा, बिरहा गायक प्रेम लाल भारती तथा भजन गायक सन्नी मिश्रा को सम्मानित किया गया। साथ ही विभिन्न विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को भी सम्मान प्रदान किया गया।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बढ़ाई शोभा
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से हुई। मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ लखनऊ से यूपी दिवस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी प्रदर्शित किया गया।
— रॉयल शाइन टाइम्स

More Stories
अरे जब लगावलु लिपिस्टिक… हिले आरा डिस्ट्रिक पर झूमे श्रोता, कलाकारों ने लूटी वाहवाही
डायट सारनाथ में शिक्षकों को मिला दक्षता आधारित बहुस्तरीय शिक्षण का प्रशिक्षण
योगी सरकार का बड़ा फैसला: 15 लाख शिक्षक-कर्मियों को निजी अस्पतालों में भी मिलेगा कैशलेस इलाज