कर्पूरी ठाकुर आज भी प्रासंगिक हैं – डॉ. वीरेंद्र विश्वकर्मा

पिंडरा।
समाजवादी चिंतक, पूर्व मुख्यमंत्री व भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर की 102वीं जयंती पिंडरा विधानसभा क्षेत्र के घमहापुर गांव में ग्रामीणों द्वारा श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई।

जयंती समारोह के मुख्य अतिथि जनशक्ति सोशलिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. वीरेंद्र विश्वकर्मा ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर जीवनभर सामाजिक न्याय और वंचित वर्गों के अधिकारों के लिए संघर्षरत रहे। उनका संपूर्ण जीवन समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के उत्थान को समर्पित रहा। उन्होंने कहा कि कर्पूरी ठाकुर आज भी न केवल आमजन बल्कि राजनीतिक दलों के लिए भी प्रासंगिक हैं।

इस अवसर पर अन्य वक्ताओं ने कर्पूरी ठाकुर के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए उन्हें सामाजिक समरसता और ईमानदार राजनीति का प्रतीक बताया। कार्यक्रम से पूर्व अतिथियों ने कर्पूरी ठाकुर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

कार्यक्रम का संचालन लाल बहादुर विश्वकर्मा ने किया। स्वागत भाषण मुकेश शर्मा तथा धन्यवाद ज्ञापन मनीष शर्मा एवं लालचंद राजभर ने संयुक्त रूप से प्रस्तुत किया।

इस मौके पर लालचंद सरोज, अमिताभ प्रजापति, सुनील यादव, धर्मेंद्र प्रजापति, राजकुमार, डॉ. अजय विश्वकर्मा, महेंद्र शर्मा, अजीत, सुरेंद्र सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

About The Author

Share the News