गंगापुर (वाराणसी)।
नववर्ष के उपलक्ष्य में नगर पंचायत गंगापुर में कांग्रेस पार्टी द्वारा जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस जिला महासचिव अरविंद मौर्य (गांधी) ने की। कड़ाके की ठंड को देखते हुए आयोजित इस सेवा कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गरीब एवं असहाय लोगों को कंबल वितरित किए गए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल रहे। इस अवसर पर जिला सचिव फारूक सिद्दीकी, ब्लॉक अध्यक्ष संतोष मौर्य, गंगापुर अध्यक्ष बृजभान केसरी, दशमी यादव, गौरी शंकर तिवारी, आशीष अग्रहरी, अनीश यादव, रामबालक मौर्य, पूर्व सभासद रोशन अली, पूर्व सभासद सुनील पांडे, अजीत कनौजिया, संतोष मिश्रा, दीपक मौर्य, गौतम केसरी, डॉ. जितेंद्र पांडे, राजन यादव, धनंजय यादव, सुनील पटेल, दिव्यांशु यादव बाला, रवि गुप्ता, सागर केसरी, बृजेश केसरी एवं साहिल खान सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस पार्टी सदैव गरीब, कमजोर और जरूरतमंद वर्ग की सेवा के लिए प्रतिबद्ध रही है। वहीं अध्यक्षता कर रहे अरविंद मौर्य (गांधी) ने कहा कि नववर्ष के अवसर पर जरूरतमंदों की मदद कर उन्हें राहत पहुंचाना ही इस कार्यक्रम का उद्देश्य है।
कार्यक्रम के अंत में आयोजकों ने भविष्य में भी ऐसे जनसेवा कार्य जारी रखने का संकल्प लिया।

More Stories
पिंडरा विधानसभा के झंझौर गांव में सेवा का आयोजन
वाराणसी से महिला स्वास्थ्य की नई शुरुआतस्तन कैंसर की समय पर पहचान के लिए ‘नमो शक्ति रथ’ का शुभारंभ
खरमास समाप्त, फिर गूंजेगी शहनाईदो महीनों में सिर्फ 19 दिन शुभ, 4 फरवरी से शुरू होंगे मांगलिक कार्य