बभनपुरा (वाराणसी)।
कड़ाके की ठंड और शीतलहर के बीच बभनपुरा ग्राम पंचायत में मानवता और सेवा की एक अनुकरणीय मिसाल देखने को मिली। ग्राम प्रधान बसंत सिंह उर्फ मुन्ना एवं समाजसेवी गोलू सिंह के नेतृत्व में आयोजित विशाल कंबल वितरण कार्यक्रम में क्षेत्र के लगभग 400 गरीब, असहाय एवं बुजुर्ग लोगों को ठंड से राहत पहुंचाने के लिए कंबल वितरित किए गए।
सेवा, सम्मान और संवेदना का अद्भुत संगम
कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि कंबल वितरण को केवल औपचारिकता तक सीमित नहीं रखा गया, बल्कि इसे सम्मान और आत्मीयता के साथ संपन्न किया गया। कंबल वितरण के उपरांत सभी लाभार्थियों को सप्रेम जलपान एवं नाश्ता कराया गया। इस दौरान ग्राम प्रधान बसंत सिंह उर्फ मुन्ना और समाजसेवी गोलू सिंह ने उपस्थित बुजुर्गों का चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया, जिससे आयोजन का माहौल भावुक और गरिमामय बन गया।
प्रमुख बिंदु
व्यापक सहायता: लगभग 400 जरूरतमंदों और बुजुर्गों को कंबल वितरित
नेतृत्व: ग्राम प्रधान बसंत सिंह उर्फ मुन्ना एवं समाजसेवी गोलू सिंह
सम्मान: सभी लाभार्थियों के लिए जलपान की व्यवस्था
संवेदना: बुजुर्गों का सम्मानपूर्वक आशीर्वाद ग्रहण
नेतृत्वकर्ताओं के विचार
ग्राम प्रधान बसंत सिंह उर्फ मुन्ना ने कहा कि ठंड के इस मौसम में जरूरतमंदों की सेवा करना सौभाग्य की बात है और ग्राम पंचायत आगे भी इस तरह के कार्य करती रहेगी।
वहीं समाजसेवी गोलू सिंह ने कहा कि उनका प्रयास है कि कोई भी गरीब या बुजुर्ग ठंड में बिना कंबल के न रहे, सेवा ही उनका संकल्प है।
बुजुर्गों की दुआओं से गूंजा आयोजन
कंबल और सम्मान पाकर बुजुर्गों की आंखें नम हो गईं। उन्होंने आयोजकों को “जुग-जुग जियो” और “ऐसे ही तरक्की करो” जैसे आशीर्वचनों से नवाजा। स्थानीय ग्रामीणों ने भी इस भव्य, अनुशासित और संवेदनशील आयोजन की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।

More Stories
पिंडरा विधानसभा के झंझौर गांव में सेवा का आयोजन
वाराणसी से महिला स्वास्थ्य की नई शुरुआतस्तन कैंसर की समय पर पहचान के लिए ‘नमो शक्ति रथ’ का शुभारंभ
खरमास समाप्त, फिर गूंजेगी शहनाईदो महीनों में सिर्फ 19 दिन शुभ, 4 फरवरी से शुरू होंगे मांगलिक कार्य