पिंडरा।
तहसील बार एसोसिएशन पिंडरा की नई कार्यकारिणी के गठन के लिए प्रस्तावित चुनाव प्रक्रिया के तहत मंगलवार को नामांकन का पहला दिन रहा। इस दौरान अध्यक्ष, मंत्री सहित विभिन्न पदों के लिए कुल 16 प्रत्याशियों ने अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किए।
नामांकन की प्रक्रिया सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी बच्चालाल यादव ने बताया कि पहले दिन कुल 21 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई, जिनमें से 16 प्रत्याशियों ने नामांकन जमा किया।
अध्यक्ष पद के लिए प्रितराज माथुर एवं संतोष कुमार सिंह ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया, जिससे चुनावी माहौल गर्म हो गया है।
नामांकन के दौरान सहायक चुनाव आयुक्त जटाशंकर मिश्रा, प्रेमशंकर सिंह, पंधारी यादव, रमाशंकर राम, अश्वनी मिश्रा, अमरनाथ पटेल, अश्वनी सिंह, अविनाश बोस, मनोज श्रीवास्तव एवं वकील प्रसाद सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।

More Stories
पिंडरा विधानसभा के झंझौर गांव में सेवा का आयोजन
वाराणसी से महिला स्वास्थ्य की नई शुरुआतस्तन कैंसर की समय पर पहचान के लिए ‘नमो शक्ति रथ’ का शुभारंभ
खरमास समाप्त, फिर गूंजेगी शहनाईदो महीनों में सिर्फ 19 दिन शुभ, 4 फरवरी से शुरू होंगे मांगलिक कार्य