कॉलेज ऑफ फार्मेसी में फ्रेशर पार्टी का भव्य आयोजन

पिंडरा।
विकासखंड पिंडरा के बाबतपुर गांव स्थित के.जे. एजुकेशनल ग्रुप द्वारा संचालित के.जे. कॉलेज ऑफ फार्मेसी एवं सन्मुख कॉलेज ऑफ फार्मेसी में डिप्लोमा फार्मेसी के नवागंतुक विद्यार्थियों के स्वागत हेतु भव्य एवं उल्लासपूर्ण फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं में उत्साह और उमंग देखने को मिली।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के.जे. एजुकेशनल ग्रुप के चेयरमैनद्वय प्रदीप कुमार सिंह एवं डॉ. वाई.के. सिंह रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए के.जे. कॉलेज ऑफ फार्मेसी के प्राचार्य डॉ. मिथिलेश द्विवेदी ने नवप्रवेशी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कॉलेज की शैक्षणिक उपलब्धियों एवं अनुशासित वातावरण की जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों से अनुशासन, परिश्रम एवं सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया।

वहीं सन्मुख कॉलेज ऑफ फार्मेसी के प्राचार्य डॉ. सचिन अग्रहरी ने विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए कहा कि संस्थान शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर विशेष ध्यान देता है, जिससे वे भविष्य में सफल प्रोफेशनल बन सकें।

कार्यक्रम के दौरान के.जे. कॉलेज ऑफ फार्मेसी से डी-फार्मा में मिस्टर फ्रेशर प्रशांत अग्रहरि एवं मिस फ्रेशर चंचल वर्मा, जबकि सन्मुख कॉलेज ऑफ फार्मेसी से डी-फार्मा में मिस्टर फ्रेशर अवनीश एवं मिस फ्रेशर सोनाली तिवारी को चयनित कर ताज पहनाया गया।

कार्यक्रम के अंत में के.जे. एजुकेशनल ग्रुप के प्राध्यापकों एवं फैकल्टी सदस्यों ने विद्यार्थियों को आशीर्वाद देते हुए आयोजन समिति को सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया। कार्यक्रम पूरे उत्साह, सौहार्द और सकारात्मक वातावरण के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

About The Author

Share the News