समेकित शिक्षा योजना से सशक्त हुए दिव्यांग बच्चेचोलापुर में एलिम्को कैंप का हुआ आयोजन

चोलापुर, वाराणसी।
बेसिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत संचालित विद्यालयों में अध्ययनरत विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से समेकित शिक्षा योजना के तहत कंपोजिट विद्यालय चोलापुर परिसर में एलिम्को कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप के माध्यम से जनपद के पांच विकास खंडों के दिव्यांग बच्चों को निःशुल्क सहायक उपकरण वितरित किए गए।

कार्यक्रम में बच्चों को ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी, सीपी चेयर, स्मार्ट केन, ब्रेल किट, कैलिपर, रोलेटर, एमआर किट, श्रवण यंत्र, वॉकर एवं लो विजन किट जैसे आवश्यक उपकरण प्रदान किए गए, जिससे उनकी दैनिक गतिविधियों के साथ-साथ शैक्षणिक सहभागिता में भी सुधार हो सके।

उपकरण वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व ब्लाक प्रमुख चोलापुर त्रिभुवन नारायण सिंह रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में खंड विकास अधिकारी चोलापुर शिवनारायण सिंह उपस्थित रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी चोलापुर नागेंद्र सरोज ने की। कार्यक्रम का आयोजन जिला समन्वयक समेकित शिक्षा त्रिलोकी शर्मा के निर्देशन में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती माता के चित्र पर माल्यार्पण के साथ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि त्रिभुवन नारायण सिंह ने कहा कि दिव्यांग बच्चे समाज की शक्ति हैं और उन्हें उपयुक्त संसाधन तथा सकारात्मक वातावरण उपलब्ध कराना समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी नागेंद्र सरोज ने कहा कि समेकित शिक्षा का उद्देश्य केवल शिक्षा प्रदान करना नहीं है, बल्कि प्रत्येक दिव्यांग बच्चे को सम्मानजनक, आत्मनिर्भर और सक्षम नागरिक बनाना है।

इस अवसर पर कंपोजिट विद्यालय चोलापुर के प्रधानाध्यापक लाल जी राम, पूर्व एआरपी भारतीश मिश्र, विशिष्ट शिक्षक सुरेश, दिनेश कुमार मौर्य, दयाराम, दिनेश चंद सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे। बड़ी संख्या में दिव्यांग बच्चों एवं उनके अभिभावकों की सहभागिता से कार्यक्रम सफल एवं प्रेरणादायी रहा।

About The Author

Share the News