सीर गोवर्धनपुर स्थित विश्वप्रसिद्ध रविदास मंदिर में सोमवार सुबह अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। घटना सुबह करीब 6 बजे की बताई जा रही है, जब मंदिर परिसर के पिछले हिस्से में बने एक कमरे से धुआं उठता दिखाई दिया।
आग लगने के समय मंदिर में सैकड़ों श्रद्धालु दर्शन-पूजन में जुटे हुए थे। धुआं उठते ही परिसर में हड़कंप मच गया और श्रद्धालु बाहर की ओर भागने लगे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तत्काल लंका थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही राजकुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई। आग तेजी से फैल रही थी, लेकिन पुलिस, फायर ब्रिगेड और मंदिर के सेवादारों के संयुक्त प्रयास से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
कमरे तक सीमित रही आग, कोई जनहानि नहीं
मंदिर प्रशासन के अनुसार, समय रहते सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। हालांकि जिस कमरे में आग लगी, वहां रखा सामान जलकर खाक हो गया। कुछ सेवादार शुरुआती स्तर पर आग बुझाने का प्रयास करते रहे, लेकिन आग के तेज़ी से फैलने के कारण तत्काल नियंत्रण संभव नहीं हो सका।
पुलिस का बयान
इस संबंध में गौरव कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट प्रतीत हो रहा है। आग मंदिर के एक कमरे तक ही सीमित रही और समय रहते फायर ब्रिगेड की मदद से स्थिति को पूरी तरह नियंत्रित कर लिया गया।
फिलहाल पुलिस और संबंधित विभाग मामले की जांच कर रहे हैं। मंदिर प्रशासन ने राहत की सांस लेते हुए कहा कि किसी श्रद्धालु या सेवादार को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।

More Stories
पिंडरा विधानसभा के झंझौर गांव में सेवा का आयोजन
वाराणसी से महिला स्वास्थ्य की नई शुरुआतस्तन कैंसर की समय पर पहचान के लिए ‘नमो शक्ति रथ’ का शुभारंभ
खरमास समाप्त, फिर गूंजेगी शहनाईदो महीनों में सिर्फ 19 दिन शुभ, 4 फरवरी से शुरू होंगे मांगलिक कार्य