विधानसभा शिवपुर विधायक खेल प्रतियोगिता का भव्य आयोजनकैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने किया शुभारंभ

चिरईगांव (वाराणसी)।
शिवपुर विधानसभा क्षेत्र के बरियासनपुर खेल मैदान में उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के अंतर्गत आयोजित दो दिवसीय विधायक खेल स्पर्धा का भव्य शुभारंभ प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर द्वारा किया गया।

इस खेल प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण युवाओं में खेल भावना, अनुशासन एवं नेतृत्व क्षमता का विकास करना है, ताकि वे खेल के माध्यम से अपने उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर हो सकें।

उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेल न केवल शारीरिक विकास का माध्यम है, बल्कि यह मानसिक, सामाजिक और नैतिक विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने खिलाड़ियों को खेल के माध्यम से प्रदेश और देश का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने कहा कि खिलाड़ी अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से न केवल अपने माता-पिता बल्कि पूरे समाज और राष्ट्र को गौरवान्वित करते हैं।

प्रतियोगिता के प्रथम दिन एथलेटिक्स खेलों का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के युवाओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से खंड विकास अधिकारी चिरईगांव छोटेलाल तिवारी, भाजपा मंडल अध्यक्ष कमलेश मौर्य, शिवमंगल, श्यामकार्तिक मिश्रा, अवनीश पाठक, अभय प्रजापति, विक्की सिंह, दिलीप सहित पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

About The Author

Share the News