वाराणसी में लगातार बढ़ते जाम और ट्रैफिक की समस्या को देखते हुए यातायात पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी ने दो अहम निर्णय लिए हैं —
एक, राजघाट पुल पर मालवाहक वाहनों का आवागमन तय समय पर प्रतिबंधित रहेगा, और दूसरा, दुर्गाकुंड क्षेत्र में एकल मार्ग (लूप वे) व्यवस्था लागू की गई है।
- राजघाट पुल पर मालवाहक वाहनों पर समयबद्ध प्रतिबंध
राजघाट पुल पर आए दिन मालवाहक वाहनों के खराब होने से जाम की समस्या बनी रहती है। इसे देखते हुए अब सुबह 8:00 बजे से 11:00 बजे तक और शाम 5:00 बजे से 7:00 बजे तक किसी भी मालवाहक वाहन का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
फिटनेस समाप्त होने वाले और ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है। यातायात पुलिस ने ऐसे वाहनों का चालान और सीजर करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही आरटीओ को भी रिपोर्ट भेजी गई है ताकि नियमों का पालन सुनिश्चित हो सके। - दुर्गाकुंड में एकल मार्ग (लूप वे) व्यवस्था लागू
दुर्गाकुंड क्षेत्र में बढ़ते ट्रैफिक और लगातार लगने वाले जाम से राहत दिलाने के लिए यातायात पुलिस ने अब एक लूप वे सिस्टम लागू किया है। नई व्यवस्था के अनुसार— - गुरुधाम और दयाल टावर की दिशा से आने वाले वाहन अब रविदास गेट से बाहर निकलेंगे।
- कबीर नगर और संकटमोचन की ओर से आने वाले वाहन रविदास गेट की ओर मुड़कर बाहर जाएंगे।
- मालवीय चौराहे से आने वाला ट्रैफिक अब संकटमोचन की तरफ नहीं मुड़ेगा, बल्कि पद्मश्री चौराहा से बाएं मुड़कर दयाल टावर होते हुए दुर्गाकुंड, संकटमोचन और कबीर नगर जा सकेगा।
- स्कूल बसों के लिए नया रूट तय किया गया है — अब वे पद्मश्री से दयाल टावर की ओर नहीं जाएंगी, बल्कि गुरुधाम से बाएं मुड़कर दयाल टावर होते हुए दुर्गाकुंड जाएंगी।
- दुर्गाकुंड से पद्मश्री की ओर कोई भी वाहन नहीं जाएगा, जिससे एकतरफा यातायात सुचारू रूप से संचालित रहेगा।
यह नई व्यवस्था स्थानीय नागरिकों, अस्पताल जाने वालों और स्कूली वाहनों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लागू की गई है।
अपर पुलिस उपायुक्त यातायात अंशुमान मिश्रा ने नागरिकों से अपील की है कि नई यातायात व्यवस्था का पालन करें और सहयोग दें ताकि शहर में ट्रैफिक सुचारू और सुरक्षित बना रहे।
More Stories
यूपीपीएससी परीक्षा को लेकर वाराणसी पुलिस सतर्क — एडीसीपी शिवहरी मीणा ने किया निरीक्षण, 49 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था
वाराणसी में सीडीओ का बड़ा एक्शन! — लापरवाही पर सीडीपीओ व तीन बीडीओ का वेतन रोका, विभागीय जांच के आदेश
वाराणसी में अब विकास पर नहीं लगेगा ब्रेक — योगी सरकार ने दालमंडी अतिक्रमण पर कस दी लगाम