यूपीपीएससी परीक्षा को लेकर वाराणसी पुलिस सतर्क — एडीसीपी शिवहरी मीणा ने किया निरीक्षण, 49 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था

वाराणसी — यूपीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा–2025 के सुचारु और निष्पक्ष संचालन को लेकर वाराणसी पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। अपर पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय) शिवहरी मीणा ने रविवार को व्यापक सुरक्षा, यातायात और व्यवस्थागत तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया तथा विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए।

परीक्षा वाराणसी जनपद के 49 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी, जिसमें लगभग 22,752 अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा दो पालियों में — सुबह 9:30 से 11:30 और दोपहर 2:30 से 4:30 बजे तक संपन्न होगी।

कड़ी सुरक्षा और सतर्क निगरानी

  • सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी निगरानी, महिला पुलिसकर्मी, आर्म्ड गार्ड और कार्यपालक मजिस्ट्रेट की तैनाती सुनिश्चित की गई है।
  • थानाध्यक्षों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने क्षेत्रों में पिकेट, बैरियर और चेकिंग पॉइंट्स सक्रिय रखें। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि पर तत्काल कार्रवाई की जाए।

निरीक्षण और समीक्षा

एडीसीपी शिवहरी मीणा ने आर्य महिला डिग्री कॉलेज, क्वीन्स कॉलेज लहुराबीर, सनातन धर्म इंटर कॉलेज समेत कई परीक्षा केंद्रों और प्रमुख चौराहों का निरीक्षण किया। उन्होंने केंद्रों की सुरक्षा, प्रवेश-निकास व्यवस्था, भीड़ प्रबंधन, और यातायात नियंत्रण की स्थिति की गहन समीक्षा की।

ट्रैफिक और अभ्यर्थियों की सुविधा

  • अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, और प्रमुख चौराहों पर पुलिस बल, यातायात कर्मी और होमगार्ड्स की ड्यूटी लगाई गई है।
  • केंद्रों के आसपास नो-व्हीकल जोन घोषित किया गया है तथा पुलिस सहायता डेस्क स्थापित किए गए हैं।
  • अभ्यर्थियों के साथ आने वाले अभिभावकों के लिए प्रतीक्षा स्थल और पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

सुरक्षा दल की निगरानी और कार्रवाई

  • परीक्षा से पूर्व सभी 49 परीक्षा केंद्रों और आसपास के क्षेत्रों की सघन चेकिंग की गई।
  • होटल, लॉज, ढाबा, फोटोकॉपी व इंटरनेट कैफे की जांच कर संदिग्ध गतिविधियों पर रोक लगाई गई।
  • स्थानीय इंटेलिजेंस यूनिट (LIU) और पुलिस टीमें लगातार निगरानी में सक्रिय हैं।

एडीसीपी का संदेश

“सभी अभ्यर्थियों की सुरक्षा और सुविधा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। पुलिस अधिकारी व कर्मचारी निष्ठा, अनुशासन और संवेदनशीलता के साथ अपनी जिम्मेदारी निभाएं। किसी भी असुविधा की स्थिति में तत्काल सहायता उपलब्ध कराई जाए।” — एडीसीपी शिवहरी मीणा

About The Author

Share the News

You may have missed