वाराणसी में सीडीओ का बड़ा एक्शन! — लापरवाही पर सीडीपीओ व तीन बीडीओ का वेतन रोका, विभागीय जांच के आदेश

वाराणसी — मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने कार्य में लापरवाही बरतने पर सख्त रुख अपनाते हुए सेवापुरी ब्लॉक के सीडीपीओ और आराजीलाइन, पिंडरा व सेवापुरी ब्लॉक के तीन बीडीओ का वेतन अगले आदेश तक रोकने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही सभी के खिलाफ विभागीय जांच शुरू की जाएगी।

यह कार्रवाई बाल मैत्री शौचालयों के अधूरे निर्माण और ‘नल से जल’ परियोजना के कार्य शुरू न होने पर की गई है। सीडीओ ने यह निर्णय जिला पोषण समिति की समीक्षा बैठक के बाद लिया, जिसमें कई अनियमितताएं सामने आईं।

बैठक में पाया गया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में

  • आराजीलाइन में 21
  • पिंडरा में 30 बाल मैत्री शौचालयों का निर्माण अधूरा है।

साथ ही 2024-25 में

  • आराजीलाइन में 13
  • हरहुआ में 11
  • सेवापुरी में 9 ‘नल से जल’ कार्य अब तक शुरू नहीं हुए।

सीडीओ ने संबंधित अधिकारियों को तुरंत कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए और चेतावनी दी कि भविष्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही पर कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

About The Author

Share the News

You may have missed