वाराणसी में यातायात पुलिस की सख्त कार्रवाई: मिंट हाउस और पीसीएफ प्लाजा क्षेत्र से अवैध रूप से खड़ी टूरिस्ट बसें सीज, कई वाहनों के चालान

वाराणसी — कमिश्नरेट वाराणसी में अतिक्रमण के विरुद्ध चल रहे अभियान के तहत रविवार को थाना कैंट और यातायात पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की। अभियान का नेतृत्व एसीपी यातायात के निर्देशन में किया गया, जिसमें पीसीएफ प्लाजा और मिंट हाउस चौराहा के आसपास सड़क किनारे अवैध रूप से खड़ी टूरिस्ट बसों के विरुद्ध सघन अभियान चलाया गया।

पुलिस टीम ने मौके पर अतिक्रमण कर खड़ी बसों के चालान किए और लगभग आधा दर्जन वाहनों को क्रेन की मदद से उठाकर टीपी लाइन में सीज कर दिया। कार्रवाई के दौरान सड़क किनारे अवैध रूप से पार्क की गई बसों से क्षेत्र में बार-बार लगने वाले जाम की समस्या को देखते हुए यह कदम उठाया गया।

टीम ने मौके पर उद्घोषणा कर लोगों को चेतावनी दी कि यदि भविष्य में किसी ने दोबारा अतिक्रमण किया या नियमों का उल्लंघन किया, तो उसके विरुद्ध आपराधिक मुकदमा दर्ज किया जाएगा। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि शहर के यातायात को सुचारु बनाए रखने और आम जनता को राहत देने के लिए यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

इस कार्रवाई में इंस्पेक्टर कैंट शिवाकांत मिश्रा, ट्रैफिक इंस्पेक्टर अनुराग त्यागी, चौकी प्रभारी नदेसर सुमित पाण्डेय, उप निरीक्षक आशीष श्रीवास्तव, प्रवेश कुंतल, कांस्टेबल आशीष मिश्रा, अजय सिंह समेत अन्य पुलिसकर्मी भी सक्रिय रूप से मौजूद रहे।

पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि वाराणसी शहर को अतिक्रमण मुक्त और ट्रैफिक फ्रेंडली बनाने के लिए यह अभियान आगे भी नियमित रूप से जारी रहेगा।

About The Author

Share the News

You may have missed