वाराणसी में अब विकास पर नहीं लगेगा ब्रेक — योगी सरकार ने दालमंडी अतिक्रमण पर कस दी लगाम

वाराणसी — लोक निर्माण विभाग (PWD) वाराणसी ने दालमंडी क्षेत्र में चल रहे दालमंडी मार्ग के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण कार्य को लेकर बड़ी कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है। विभाग की ओर से जारी नोटिस में स्पष्ट कहा गया है कि सरकारी भूमि पर बने अवैध निर्माणों को 17 अक्टूबर, 2025 को पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में हटाया जाएगा।

प्रांतीय खंड, लोक निर्माण विभाग, वाराणसी के सहायक अभियंता द्वारा जारी पत्र के अनुसार, दालमंडी मार्ग चौड़ीकरण परियोजना के अंतर्गत भवन संख्या 8K43/541 (राजस्व अभिलेखों में सरकारी भूमि) पर निर्माण पाया गया है। नोटिस में भवन स्वामियों को निर्देश दिया गया है कि यदि उनके पास स्वामित्व से संबंधित वैध दस्तावेज (जैसे खतौनी आदि) हैं, तो उन्हें 16 अक्टूबर, 2025 तक लोक निर्माण विभाग, वरुणापुल स्थित कार्यालय में प्रस्तुत करना होगा।

ऐसा न करने की स्थिति में उक्त निर्माण को अवैध कब्जा और अतिक्रमण मानते हुए अगले दिन यानी 17 अक्टूबर को अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान पुलिस प्रशासन की उपस्थिति में कार्रवाई की जाएगी और सम्पूर्ण जिम्मेदारी सम्बंधित व्यक्ति की होगी।

विभाग ने जिलाधिकारी वाराणसी, मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता, एडीएम (नगर), एसडीएम (सदर) और सम्बंधित अभियंताओं को पत्र की प्रतिलिपि भेजी है ताकि कार्रवाई में समन्वय और प्रभावी निगरानी सुनिश्चित की जा सके।

PWD का यह कदम वाराणसी में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट और यातायात सुधार के तहत शहर की मुख्य सड़कों को अतिक्रमण मुक्त बनाने के अभियान का हिस्सा माना जा रहा है।

About The Author

Share the News

You may have missed