वाराणसी के कैंट इलाके में शुक्रवार को चिकन फ्राई मार्केट पर प्रशासनिक कार्रवाई की गूंज सुनाई दी। कैंटोनमेंट बोर्ड के निर्देश पर छावनी प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर लगभग 6 दुकानों को ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई 4 दिन पहले लगी भीषण आग के बाद की गई है, जिसमें 6 सिलेंडर फटने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई थी।
घटना के बाद कैंटोनमेंट बोर्ड ने मार्केट का अनुबंध समाप्त करते हुए जन सुरक्षा का हवाला देकर पूरे बाजार को खाली कराने का आदेश जारी किया। आदेश की कॉपी मिलते ही छावनी बोर्ड की टीम मौके पर पहुंची, और देखते ही देखते दुकानदारों में हड़कंप मच गया। कुछ ने विरोध की कोशिश की, लेकिन कैंट थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्रा की मौजूदगी में पुलिस बल ने किसी को भी रोकने नहीं दिया।
आग से मची थी तबाही
6 अक्टूबर की भोर 4 बजे कैंट की मीट मार्केट में शॉर्ट सर्किट से आग लगी। 7 दुकानें और 6 बाइक जलकर खाक हो गईं, जबकि 6 कॉमर्शियल सिलेंडर फटने से धमाके हुए। आग की लपटों से पवन अग्रहरि, रसीद अहमद, इरशाद कुरैशी, रमाकांत उपाध्याय और अविनाश की दुकानें पूरी तरह जल गईं। पास की बाइक रिपेयरिंग शॉप में खड़ी 9-10 बाइक भी राख में बदल गईं।
जांच में सामने आई लापरवाही
कैंटोनमेंट बोर्ड की जांच में सामने आया कि दुकानों में न तो फायर सेफ्टी उपकरण थे, न ही एमसीबी लगाई गई थी। बिजली की जर्जर वायरिंग और अव्यवस्थित आपूर्ति ने हादसे को और भयावह बना दिया। यह इलाका संवेदनशील माना जाता है क्योंकि इसके ठीक पीछे 39 गोरखा ट्रेनिंग सेंटर स्थित है।
कार्रवाई के दौरान मौजूद अधिकारी
इस कार्रवाई में छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी सत्यम मोहन, कार्यवाहक सेनेटरी इंस्पेक्टर अजय कुशवाहा और कैंट इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा अपनी टीम के साथ मौके पर मौजूद रहे।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जन सुरक्षा से समझौता नहीं किया जाएगा, और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सभी संवेदनशील बाजारों की जांच की जाएगी।
More Stories
यूपीपीएससी परीक्षा को लेकर वाराणसी पुलिस सतर्क — एडीसीपी शिवहरी मीणा ने किया निरीक्षण, 49 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था
वाराणसी में सीडीओ का बड़ा एक्शन! — लापरवाही पर सीडीपीओ व तीन बीडीओ का वेतन रोका, विभागीय जांच के आदेश
वाराणसी में अब विकास पर नहीं लगेगा ब्रेक — योगी सरकार ने दालमंडी अतिक्रमण पर कस दी लगाम