महिला से लूट के मामले में तीन गिरफ्तार

मिर्जापुर। कटरा कोतवाली क्षेत्र के मुसफ्फरगंज स्थित एक सिनेमा हाल के पास से ई-रिक्शा सवार महिला से लूट की घटना को अंजाम देकर कर भागने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को शुक्रवार को रोडवेज तिराहा के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियाें के पास से लूट की धनराशि, बाइक और तमंचा बरामद हुआ है।
कटरा कोतवाली क्षेत्र के छोटी बसही लोहिया तालाब निवासी मुन्नी देवी पत्नी सुरेंद्र कुमार बीते 25 अप्रैल को बाजार सामान लेने गई थीं। सामान लेकर ई-रिक्शा से घर जा रही थीं। रास्ते में मुसफ्फरगंज स्थित एक सिनेमा हाल के पास पहुंची थीं, उसी बीच बाइक सवार युवक उनका बैग लूटकर फरार हो गए। पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी थी। कटरा कोतवाल अजय सेठ ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर रोडवेज के पास से शिवम कन्नौजिया निवासी लंका पहाड़ी कांशीराम आवास कोतवाली देहात, विकास निवासी भैसहिया टोला कोतवाली कटरा और रोहित कुमार गुप्ता निवासी भैसहिया टोला कोतवाली कटरा को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से लूट के 7000 रुपये, घटना में प्रयुक्त दो बाइक, एक तमंचा और दो कारतूस बरामद किए गए हैं। कोतवाल के अनुसार पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि शिवम ने रेकी की कि बाजार में किस महिला को टारगेट किया जा सकता है। इसकी सूचना दूसरे बाइक सवार अपने साथी रोहित और विकास को दी। रोहित बाइक चला रहा था और विकास ने बैग छीना। रोहित पर बिहार के सिवान में भी मुकदमा दर्ज है।

About The Author

Share the News

You may have missed