वे देश बर्बाद कर रहे, गृह राज्य मंत्री के खिलाफ कई केस, ये शर्मनाक~~~~
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को कूच बिहार में एक रैली को संबोधित किया। ममता ने कहा- आप एक जहरीले सांप पर भरोसा कर सकते हैं। उसे पाल भी सकते हैं, लेकिन आप भाजपा पर कभी भी भरोसा नहीं कर सकते। भाजपा देश को बर्बाद कर रही है।
ममता ने भाजपा पर आचार संहिता का पालन नहीं करने का आरोप लगाया। बंगाल सीएम ने कहा- केंद्रीय जांच एजेंसियां, सीमा सुरक्षा बल (BSF), और CISF भाजपा के इशारे पर काम कर रही हैं। उन्होंने चुनाव आयोग से सभी राजनीतिक पार्टियों के लिए समान अवसर उपलब्ध कराने की बात कही।
ममता ने आगे कहा, उनकी पार्टी टीएमसी केंद्रीय एजेंसियों की धमकियों के सामने नहीं झुकेगी। ममता ने कूच बिहार में महिलाओं से आग्रह किया कि अगर 19 अप्रैल को होने वाले मतदान से पहले BSF द्वारा स्थानीय लोगों पर अत्याचार करने की घटनाएं होती हैं तो वे पुलिस में शिकायत दर्ज कराएं।

More Stories
डायट सारनाथ में शिक्षकों को मिला दक्षता आधारित बहुस्तरीय शिक्षण का प्रशिक्षण
योगी सरकार का बड़ा फैसला: 15 लाख शिक्षक-कर्मियों को निजी अस्पतालों में भी मिलेगा कैशलेस इलाज
बीएचयू के रुइया छात्रावास गेट पर हिंसा, पथराव में पीजी छात्र गंभीर घायल