पिंडरा।भारत त्यौहारों का देश है त्यौहारों के पीछे कोई ना कोई रहस्य छिपा है। समाज का पूर्ण विकास तभी संभव है जब महिलाओं को समाज में सम्मान मिले यह महाविद्यालय ग्रामीण क्षेत्र के उपेक्षित लड़कियों को शिक्षित करने के लिए खोला गया है । हमारे देश में जिस घर परिवार में नारियों की पूजा होती है वहां देवी देवता खुद वास करते हैं उक्त बातें केडी महिला महाविद्यालय के डायरेक्टर ओम प्रकाश सिंह ने कहीं।
इस अवसर पर मयंक सिंह।उपप्रबंधक आदित्य सिंह मनोज सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किये जहां छात्राओं ने एक दूसरे को अमीर गुलाल लगाकर प्रेम का संदेश दिया वहीं कुछ छात्राओं ने फगुआ के गीत भी गाते इस मौक़े अनीता,अंजलि,कुसुमलता,सुष्मिता,कमलेश एवं अजय आदि उपस्थित रहे

More Stories
डायट सारनाथ में शिक्षकों को मिला दक्षता आधारित बहुस्तरीय शिक्षण का प्रशिक्षण
योगी सरकार का बड़ा फैसला: 15 लाख शिक्षक-कर्मियों को निजी अस्पतालों में भी मिलेगा कैशलेस इलाज
बीएचयू के रुइया छात्रावास गेट पर हिंसा, पथराव में पीजी छात्र गंभीर घायल