पिंडरा।चोरी किये गए ट्रक के कागजात के सहारे जालसाजों द्वारा दूसरे ट्रक में उक्त नम्बर प्लेट लगाकर माल की हेराफेरी करने का मामला प्रकाश में आने पर ट्रक मालिक ने एसीपी पिंडरा से गुहार लगाई है।
एसीपी पिंडरा प्रतीक कुमार को दिए शिकायती पत्र में फूलपुर निवासी व ट्रक मालिक सुरेश पटेल ने आरोप लगाया कि उसका ट्रक का कागजात एक माह पूर्व चोरी हो गया था। जिसकी रपट भी लिखाई। लेकिन इसी बीच बिहार के एक व्यापारी द्वारा उसके घर पर आकर जब ट्रक संख्या यूपी65जीटी 6197 के चोरी गए कागजात के सहारे उसी नम्बर व कागजात का प्रयोग कर किसी अन्य ट्रक में लगाकर माल लादकर माल गायब कर देने का आरोप लगाया तो ट्रक मालिक भौचक रह गया। यही नही, बिहार के धान व्यापारी ने जब ट्रक मालिक के घर पहुच कर शिकायत की थी तो इस तरह की घटना का पता चलने पर पुलिस से गुहार लगाई। पुलिस ने जांचकर न्याय का भरोसा दिलाया।
वही ट्रक मालिक किसी बड़ी अनहोनी की घटना से परेशान है।

More Stories
यूजीसी संशोधन अधिनियम के विरोध में पिंडरा तहसील के अधिवक्ता सड़कों परपिंडरा महोत्सव के बहिष्कार का भी किया ऐलान
UGC की नीतियों के विरोध में माँ कालिका किसान मोर्चा अध्यक्ष अधिवक्ता उपदेश मिश्रा ‘सन्नी’ का इस्तीफा
ग्लोबल श्लोक प्रतियोगिता में वाराणसी की छात्राओं ने बढ़ाया जिले का मान