पिंडरा।सोनार समाज विकास एसोसिएशन के तत्वावधान में आगामी 3 मार्च को होने वाले पूर्वांचल स्तरीय सोनार समाज का सम्मेलन के सफलता के लिए एसोसिएशन से जुड़े पदाधिकारियों ने मंगलवार को पिंडरा क्षेत्र के विभिन्न बाजारों में समाज से जुड़े लोगों से सम्पर्क किया।
सोनार के पदाधिकारी मंगलवार को पिंडरा, फूलपुर, कठिरांव, मंगारी, खालिसपुर, कुआर में संपर्क कर 3 मार्च को शास्त्री घाट वरुणापुल के पास आयोजित सम्मेलन में लोगों से पहुचने की अपील की। सम्मेलन के मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य होंगे।
इस दौरान जिला प्रभारी चंद्रशेखर सेठ, पिंडरा बाजार अध्यक्ष गिरधर सेठ, फूलपुर बाजार अध्यक्ष बबलू सेठ, चंद्रप्रकाश सेठ डब्लू, अजय सेठ, रमेश सेठ, संतोष सेठ, राजू सेठ समेत सोनार समाज के अनेक लोग रहे।

More Stories
डायट सारनाथ में शिक्षकों को मिला दक्षता आधारित बहुस्तरीय शिक्षण का प्रशिक्षण
योगी सरकार का बड़ा फैसला: 15 लाख शिक्षक-कर्मियों को निजी अस्पतालों में भी मिलेगा कैशलेस इलाज
बीएचयू के रुइया छात्रावास गेट पर हिंसा, पथराव में पीजी छात्र गंभीर घायल