पिंडरा।काशी द्वार को रद्द करने को लेकर किसानों द्वारा दिये जा रहे क्रमिक अनशन के चौथे दिन महिलाओं की काफी भीड़ रही। भीड़ को देखते हुए पुलिस फोर्स तैनात रही।
इस दौरान सभा को सम्बोधित करते हुए किसानों ने कहाकि सरकार उपजाऊ भूमि को लेने की जिद छोड़कर कही और भूमि तलाशे, जिससे किसानों को न्याय मिल सके। किसानों ने जिला प्रशासन के उपेक्षात्मक रवैये पर भी आक्रोश जताया। सभा को महिलाओं ने भी सम्बोधित किया। इस दौरान किसी भी कीमत पर जमीन न देने की निर्णय को दोहराया। इस दौरान सपा, भाकपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।
क्रमिक अनशन के चौथे दिन किसानों के उत्साह में कोई कमी नही दिखी। इस दौरान भाकपा के जयशंकर सिंह,नंदाराम शास्त्री, श्यामलाल, रामजी सिंह, फतेहनारायन, ऋषिनारायन, आशीष पटेल, प्रेम नट, अशोक पटेल, वीरेंद्र पटेल, दिनेश, इसरावती, प्रेमा, सुशीला, राजकुमारी, धन्वंतरि, गुड़िया, सुमन, समेत अनेक महिलाएं रही।

More Stories
डायट सारनाथ में शिक्षकों को मिला दक्षता आधारित बहुस्तरीय शिक्षण का प्रशिक्षण
योगी सरकार का बड़ा फैसला: 15 लाख शिक्षक-कर्मियों को निजी अस्पतालों में भी मिलेगा कैशलेस इलाज
बीएचयू के रुइया छात्रावास गेट पर हिंसा, पथराव में पीजी छात्र गंभीर घायल