पिंडरा ।क्षेत्र के बसनी निवासी राघवेंद्र सेठ उम्र 15 वर्ष का चयन शिमला में होने वाले नेशनल आन लाइन आर्ट एक्जिबिशन में किया गया । चयन से अभिभूत राज्ञवेन्द्र के दादा रामसनेही सेठ ने बताया कि राघवेंद्र पढ़ाई के साथ आर्ट बनाने का भी शुरू से ही शौकीन था उसकी प्रतिभा को देखते हुए उसका दाखिला बोर्डिंग स्कूल बिशप कॉटन, शिमला में दो वर्ष पूर्व क्लास 8 में करा दिया गया था। राघवेंद्र ने दो वर्षों में अपने बेहतरीन ड्राइंग के बल पर कई रास्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार भी जीत चुका है और उसकी इस प्रतिभा को देखते हुए उसे हिमांचल के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर द्वारा सम्मानित भी किया जा चुका है । अभी शिमला में होने वाली आईसीएससी स्कूल के बच्चो की आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में उसका चयन हुआ है । राघवेंद्र सेठ शिमला में आयोजित होने वाली ड्राइंग प्रतियोगिता में पूर्वांचल का प्रतिनिधित्व करेगा । इस प्रतियोगिता का आयोजन शिमला में 23 फरवरी से 2 मार्च तक होगा ।

More Stories
डायट सारनाथ में शिक्षकों को मिला दक्षता आधारित बहुस्तरीय शिक्षण का प्रशिक्षण
योगी सरकार का बड़ा फैसला: 15 लाख शिक्षक-कर्मियों को निजी अस्पतालों में भी मिलेगा कैशलेस इलाज
बीएचयू के रुइया छात्रावास गेट पर हिंसा, पथराव में पीजी छात्र गंभीर घायल