जल समस्या की निकासी का जल्द ही होगा निदान

मिर्ज़ापुर ।
नारायणपुर क्षेत्र के ग्राम सभा निजामुद्दीन पुर के गंगा कॉलोनी में स्थानीय लोगों द्वारा पानी सड़क पर खुलेआम बहाया जा रहा है। सड़क के किनारे जिनके मकान बने हुए हैं वह अपना वैकल्पिक व्यवस्था स्वयं नहीं बनाए हैं। जिस कारण वहां सड़क ख़राब स्थिति में और पानी का जमावड़ा बना हुआ है।
वही ग्राम सभा के गंगा कॉलोनी में बह रहे पानी के निदान का जल्द से जल्द निवारण होगा ।यह जानकारी ग्राम प्रधान एकलाक अहमद ने दी है। ग्राम प्रधान ने बताया है उक्त विषयक से संबंधित कार्य योजना में है। विभागीय स्तर पर उच्च अधिकारियों के निर्देशन में जिस प्रकार से कार्य को किया जा पाएगा यथाशीघ्र संपन्न कर दिया जाएगा। हम गांव के सेवक हैं समस्याओं का निवारण और करना हमारा कर्तव्य भी है। जिसके लिए मुझे अपने स्तर से जो करना है वह कर रहा हूं। साथ ही आशा करता हूं कि ग्रामीण भी मेरा सहयोग करेंगे।

About The Author

Share the News

You may have missed