जालसाजी का शिकार होने से बचा व्यापारी

पिंडरा।पिंडरा बाजार निवासी व व्यापारी जालसाजी का शिकार होते होते बच गया। जालसाज ने फोन पर 45 हजार रुपए की राशि खाते में ट्रांसफर करने का मैसेज भेज उसमे. से 10 हजार रुपए भेजने की मांग करने लगा।
पिंडरा बाज़ार निवासी व्यापारी अनूप जायसवाल ने बताया कि दोपहर में उसके मोबाइल पर एक अनजान नम्बर से अपने को परिचित बताते हुए व्यापारी को 45 हजार रुपए खाते में भेजने की बात कहते हुए मैसेज भेजा। उसके थोड़ी बाद उससे 10 हजार रुपए मांगने लगा। जिसपर जब व्यापारी ने बैलेंस चेक किया तो धनराशि नही दिखी। जिसपर उसे शक हो गया और पुलिस में जालसाज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी तो वह फोन काट दिया।
व्यापारी ने बताया कि जालसाज ने बड़ी ही होशियारी के साथ उसके मोबाइल पर मेसेज भेज कर ठगना चाहा लेकिन वह कामयाब नही हो पाया।

About The Author

Share the News

You may have missed