एक्सपायरी माल भेज हड़पे 20 लाख रुपए

बड़ागांव। थानाक्षेत्र के कोईराजपुर (हरहुआ) स्थित आर जे इंटर प्राइजेज संस्थान को हरियाणा प्रांत के पानीपत में स्थित माहिखुड्स के फर्म संचालक परमजीत चावला द्वारा गलत और एक्सपायरी माल सप्लाई करके बीस लाख रुपए हड़प लिये जाने के मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस कमिश्नर वाराणसी ने बड़ागांव पुलिस को माहिखुड्स फर्म संचालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है जिसके सापेक्ष में स्थानीय पुलिस कल देर शाम आरोपी के विरुद्ध धोखाधड़ी एवं अमानत में खयानत सहित धमकी दिये जाने का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार आर जे इंटर प्राइजेज के मालिक राजेश्वर कुमार पाण्डेय ने पुलिस कमिश्नर वाराणसी को दिये गये प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया कि पानीपत स्थित उपरोक्त फर्म से सुखे फल का व्यापार करने का अनुबंध किया है उक्त फर्म द्वारा बीस लाख रुपए मुल्य का ड्राइ फ्रूट्स हमारे फर्म को भेजा गया है जो उपयोग विहिन है।इस बात की शिकायत फर्म संचालक से की गयी तो वह माल वापस मंगाने की बजाय तरह-तरह की धमकी दे रहा है।

About The Author

Share the News

You may have missed