वाराणसी।
दिनांक 27 जनवरी 2026 को काशी विश्वनाथ कुष्ठ आश्रम, संकट मोचन में कुष्ठ से प्रभावित दिव्यांगजनों के लिए नीड असेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया। यह कैंप सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत संचालित कंपोजिट रीजनल सेंटर (CRC) – स्किल डेवलपमेंट, रिहैबिलिटेशन एंड एंपावरमेंट ऑफ पर्सन्स विद डिसेबिलिटी एवं एनएलआर इंडिया फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ।
कैंप के दौरान 12 कुष्ठ प्रभावित दिव्यांग व्यक्तियों का विस्तृत नीड असेसमेंट किया गया। आकलन के आधार पर संबंधित लाभार्थियों के लिए एडीएल किट, सेंसरी इक्विपमेंट, मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल, सामान्य ट्राइसाइकिल, डिसेबल कंबोर्ड, यूडीआईडी कार्ड तथा एमसीआर चप्पल जैसी आवश्यकताओं को चिन्हित किया गया।
कार्यक्रम के आयोजक एवं एनएलआर इंडिया फाउंडेशन के स्टेट कुष्ठ एवं दिव्यांग पुनर्वास समन्वयक विपिन सिंह ने बताया कि एनएलआर इंडिया फाउंडेशन देश के 8 राज्यों के 59 जिलों में कुष्ठ उन्मूलन, उपचार एवं पुनर्वास के क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रहा है। इसी क्रम में काशी विश्वनाथ कुष्ठ आश्रम में यह विशेष कैंप आयोजित किया गया, जिससे कुष्ठ से प्रभावित दिव्यांगजनों को आवश्यक सहायक उपकरण एवं पुनर्वास सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें।
इस अवसर पर कंपोजिट रीजनल सेंटर के निदेशक श्री अवनीश कुमार झा गरिमामयी उपस्थिति में मौजूद रहे और उन्होंने स्वयं मरीजों का अवलोकन किया। साथ ही अलीमको के पदाधिकारी श्री नमो नारायण पाठक, श्री आशीष परमार एवं श्री अवनीन कुमार सिंह भी उपस्थित रहे।
कैंप में काशी विश्वनाथ कुष्ठ आश्रम के सभी कुष्ठ रोगी एवं उनके परिजन शामिल हुए। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य दिव्यांग कुष्ठ पीड़ितों को आत्मनिर्भर बनाना तथा उन्हें सम्मानजनक जीवन की दिशा में आगे बढ़ाना रहा।

More Stories
यूजीसी संशोधन अधिनियम के विरोध में पिंडरा तहसील के अधिवक्ता सड़कों परपिंडरा महोत्सव के बहिष्कार का भी किया ऐलान
UGC की नीतियों के विरोध में माँ कालिका किसान मोर्चा अध्यक्ष अधिवक्ता उपदेश मिश्रा ‘सन्नी’ का इस्तीफा
ग्लोबल श्लोक प्रतियोगिता में वाराणसी की छात्राओं ने बढ़ाया जिले का मान